बरेली: जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में बच्चों का खेल-खेल में हुआ झगड़ा पत्थरबाजी में तब्दील हो गया. दो पक्षों में हुए संघर्ष में जमकर पत्थरबाजी भी हुई. पत्थरबाजी में कई लोग आंशिक रूप से घायल भी हुए ,किसी स्थानीय व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई. दोनों पक्षों के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मामूली कहासुनी के बाद हुई पत्थरबाजी
दरअसल, बारादरी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया. पुलिस ने इस वीडियो की शिनाख्त करते हुए पाया कि यह बारादरी थाना क्षेत्र का वीडियो है. हालांकि पुलिस ने ये भी पड़ताल में बताया कि 4 जनवरी को बारिश के दौरान थाना क्षेत्र के कटरा चांद खान मोहल्ले में खेल-खेल में कुछ बच्चों में आपस में कहासुनी हो गई थी. बात बढ़ने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और इसी बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई. इसके चलते वहां से गुजरने वाले लोगों का रास्ता बाधित होने के चलते वहां लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी.
पथरबाजी में 4 गिरफ्तार
एसपी सिटी ने बताया कि जैसे ही वीडियो उन तक पहुंचा है. उन्होंने तत्काल एक्शन लिया है, दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. कुछ लोग फरार हैं. उन्होंने बताया कि चारों अभियुक्तों व कुछ अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.