बरेली: समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा बरेली पहुंची. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान प्रियंका गांधी को अपनी बहन बताया. साथ ही उन्होंने 2022 में सपा सरकार बनने पर योजनाओं की धनराशि को दोगुना करने का आश्वासन दिया.
बरेली के सर्किट हाउस में सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा ने प्रियंका गांधी के बंजारे समाज के साथ मीटिंग करने के सवाल पर प्रियंका गांधी को अपनी बहन बताया. लीलावती कुशवाहा ने प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि यह सब तो चलता है. वह मेरी बड़ी बहन है और हम बहनों के साथ हैं. हम महिलाओं के खिलाफ नहीं हैं.
समाजवादी पार्टी की महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा ने बंजारा समाज के साथ मीटिंग करने को लेकर प्रियंका गांधी के इस कदम की सराहना की. लीलावती कुशवाहा ने कहा कि हम आम आदमी के साथ बैठेंगे मैं खुद बैठती हूं जो प्रेम से बुलाएगा.उसके घर हम जरूर जाएंगे.
लीलावती कुशवाहा से 2022 में महिलाओं के लिए क्या विशेष रहने के सवाल पर कहा कि जब 2022 में हमारी सरकार आएगी. तब हम जिन्हें ₹500 समाजवादी पेंशन दी जाती थी. उसे 2 हजार दिया जाएगा. जो बेटियों को कन्या विद्याधन के ₹30,000 देते थे. उसे 70 हजार किया जाएगा. इतना ही नहीं लोहिया आवास बनाने के लिए ₹3,50,000 दिए जाते थे. उसे दोगुना कर 7 लाख रुपये किया जाएगा.
बीजेपी पर निशाना साधते लीलावती कुशवाहा ने कहा कि 12 हजार में इज्जत घर बनाना गरीबों के साथ मजाक है. बीजेपी वालों के घर 12 हजार में टोटी भी नहीं आती. जब सपा की सरकार बनेगी. तब इज्जत घर के लिए 50 हजार रुपये दिया जाएगा. मुलायम सिंह यादव ने ही शौचालय बनाने की शुरुआत की थी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल-सेल ने आमिर जावेद के घर पर मारा छापा, पूछताछ जारी