बरेलीः एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज ने अपने 21वें स्थापना दिवस पर महिला और बालिका स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को सुपुर्द किया है. स्थापना दिवस पर संस्थान के चेयरमैन देव मूर्ति ने 15 वर्षों से ज्यादा समय से संस्थान में कार्यरत पांच सौ से ज्यादा स्टाफ को सम्मानित किया. सभी को उनकी अमूल्य सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र के साथ गिफ्ट प्रदान किया. इसमें डॉक्टर, नर्सिंग, पैरामेडिकल के साथ सिक्योरिटी स्टाफ, मेस और सफाई कर्मचारी, कांट्रेक्टर और श्रमिक भी शामिल रहे.
सम्मान समारोह से पहले देव मूर्ति ने अपने पिता और संस्थान के प्रेरणा श्रोत स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्रीराममूर्ति की चित्र पर माल्यार्पण अर्पित किया. हवन पूजन के बाद उन्होंने पौधारोपण किया.
इस भी पढ़े-गाजीपुर में आईसीयू वार्ड, ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट प्लांट का उद्घाटन
इस दौरान विद्यार्थियों के कनेक्सस क्लब में केक काटा और चेयरमैन देवमूर्ति को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने अगले वर्षों में स्वास्थ्य संबंधी अन्य जरूरतें उपलब्ध कराने का संकल्प लिया और सभी को धन्यवाद दिया.
इस मौके पर डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति, ट्रस्टी आशा मूर्ति, ऋचा मूर्ति, गुरु मेहरोत्रा, प्रिंसिपल डॉ.एसबी गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ.आरपी सिंह, डीन यूजी डॉ.नीलिमा मेहरोत्रा, डीन पीजी डॉ.पीएल प्रसाद, डॉ.प्रभाकर गुप्ता, डॉ.अनुज कुमार, डॉ.रिंटू चतुर्वेदी, डॉ.एलएस मौर्य, सभी विभागाध्यक्ष और स्टाफ मौजूद रहा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप