ETV Bharat / state

लालकुआं और हावड़ा के बीच चलेगी विशेष साप्ताहिक ट्रेन - पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह

रेलवे ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए लालकुआं और हावड़ा के बीच विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 16 अप्रैल से 26 जून तक चलाई जाएगी.

Special weekly train will run between Lalkuan and Howrah railway station
लालकुआं और हावड़ा के बीच चलेगी विशेष साप्ताहिक ट्रेन.
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 5:56 AM IST

बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 02353/02354 लालकुआं से हावड़ा और हावड़ा से लालकुआं के लिए साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 16 अप्रैल से 25 जून 2021 तक हर शनिवार को हावड़ा से चलकर लाल कुआं पहुंचेगी और फिर 17 अप्रैल से 26 जून 2021 तक प्रत्येक शनिवार लाल कुआं से हावड़ा के लिए जाएगी. हावड़ा लाल कुआं जाने वाली विशेष ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा.

बरेली के पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि यात्रियों की परेशानी को देखते हुए एक जोड़ी सप्ताहिक ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है. इस विशेष ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जाएंगे, जिसमें सवार होकर यात्री अपनी यात्रा कर सकेंगे.

ट्रेन की समय सारणी

ट्रेन संख्या 02353 हावड़ा-लालकुआं साप्ताहिक विशेष ट्रेन 16 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से 08.15 बजे से चल कर वर्द्धमान से 09.19 बजे, दुर्गापुर से 10.13 बजे, आसनसोल से 10.48 बजे, धनबाद से 12.00 बजे, गया से 14.50 बजे, डेहरी आन सोन से 15.47 बजे,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 18.00 बजे, वाराणसी से 19.10 बजे, प्रतापगढ़ से 21.25 बजे, अमेठी से 22.15 बजे, राय बरेली से 23.08 बजे, अगले दिन लखनऊ से 01.10 बजे, बरेली से 04.45 बजे, बरेली सिटी से 05.19 बजे, इज्जतनगर से 05.34 बजे तथा किच्छा से 06.23 बजे छूटकर लालकुआं 06.55 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 02354 लालकुआं-हावड़ा साप्ताहिक विशेष ट्रेन 17 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार को लालकुआ से 19.25 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 19.50 बजे, इज्जतनगर से 20.45 बजे, बरेली सिटी से 21.15 बजे, बरेली से 21.27 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 01.20 बजे, राय बरेली से 02.45 बजे, अमेठी से 03.49 बजे, प्रतापगढ़ से 04.25 बजे, वाराणसी से 07.20 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 08.35 बजे, डेहरी आन सोन से 09.45 बजे, गया से 10.55 बजे, धनबाद से 13.55 बजे, आसनसोल से 15.20 बजे, दुर्गापुर से 15.48 बजे तथा बर्द्धमान से 16.45 बजे छूटकर हावड़ा 18.25 बजे पहुंचेगी.

विशेष ट्रेन के चलने से यात्रियों को आराम मिलेगा

कोविड-19 के चलते काफी दिनों से रेलवे ने अपनी कई ट्रेनों का संचालन बंद कर रखा है, जिसके चलते लम्बी यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हावड़ा से लखनऊ होते हुए लालकुंआ पहुंचने वाली और लाल कुआं से लखनऊ होते हुए हावड़ा को जाने वाली इस विशेष सप्ताहिक ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी फायदा होगा. वह अपना रिजर्वेशन करा कर आराम से यात्रा कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें - यूपी में टूटा रिकॉर्डः 24 घंटे में 9,695 कोरोना मरीज मिले और 37 की मौत

बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 02353/02354 लालकुआं से हावड़ा और हावड़ा से लालकुआं के लिए साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 16 अप्रैल से 25 जून 2021 तक हर शनिवार को हावड़ा से चलकर लाल कुआं पहुंचेगी और फिर 17 अप्रैल से 26 जून 2021 तक प्रत्येक शनिवार लाल कुआं से हावड़ा के लिए जाएगी. हावड़ा लाल कुआं जाने वाली विशेष ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा.

बरेली के पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि यात्रियों की परेशानी को देखते हुए एक जोड़ी सप्ताहिक ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है. इस विशेष ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जाएंगे, जिसमें सवार होकर यात्री अपनी यात्रा कर सकेंगे.

ट्रेन की समय सारणी

ट्रेन संख्या 02353 हावड़ा-लालकुआं साप्ताहिक विशेष ट्रेन 16 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से 08.15 बजे से चल कर वर्द्धमान से 09.19 बजे, दुर्गापुर से 10.13 बजे, आसनसोल से 10.48 बजे, धनबाद से 12.00 बजे, गया से 14.50 बजे, डेहरी आन सोन से 15.47 बजे,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 18.00 बजे, वाराणसी से 19.10 बजे, प्रतापगढ़ से 21.25 बजे, अमेठी से 22.15 बजे, राय बरेली से 23.08 बजे, अगले दिन लखनऊ से 01.10 बजे, बरेली से 04.45 बजे, बरेली सिटी से 05.19 बजे, इज्जतनगर से 05.34 बजे तथा किच्छा से 06.23 बजे छूटकर लालकुआं 06.55 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 02354 लालकुआं-हावड़ा साप्ताहिक विशेष ट्रेन 17 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार को लालकुआ से 19.25 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 19.50 बजे, इज्जतनगर से 20.45 बजे, बरेली सिटी से 21.15 बजे, बरेली से 21.27 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 01.20 बजे, राय बरेली से 02.45 बजे, अमेठी से 03.49 बजे, प्रतापगढ़ से 04.25 बजे, वाराणसी से 07.20 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 08.35 बजे, डेहरी आन सोन से 09.45 बजे, गया से 10.55 बजे, धनबाद से 13.55 बजे, आसनसोल से 15.20 बजे, दुर्गापुर से 15.48 बजे तथा बर्द्धमान से 16.45 बजे छूटकर हावड़ा 18.25 बजे पहुंचेगी.

विशेष ट्रेन के चलने से यात्रियों को आराम मिलेगा

कोविड-19 के चलते काफी दिनों से रेलवे ने अपनी कई ट्रेनों का संचालन बंद कर रखा है, जिसके चलते लम्बी यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हावड़ा से लखनऊ होते हुए लालकुंआ पहुंचने वाली और लाल कुआं से लखनऊ होते हुए हावड़ा को जाने वाली इस विशेष सप्ताहिक ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी फायदा होगा. वह अपना रिजर्वेशन करा कर आराम से यात्रा कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें - यूपी में टूटा रिकॉर्डः 24 घंटे में 9,695 कोरोना मरीज मिले और 37 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.