ETV Bharat / state

बरेली: सपा कार्यकर्ताओं ने कुछ इस तरह मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया. इस दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे नंबर प्राप्त करने वाली छात्राओं को साइकिल बांटी.

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 4:20 PM IST

अखिलेश यादव का मनाया गया जन्मदिन.
अखिलेश यादव का मनाया गया जन्मदिन.

बरेली: जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया. इस दौरान जिन छात्राओं के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे नंबर आए हैं, ऐसी 47 छात्राओं को साइकिल बांटी गई. साइकिल बांटने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने केक काटा.

जिले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर सपा नेताओं ने केक काटकर खुशियां मनाईं. इस दौरान सपा नेताओं ने एक-दूसरे को केक खिलाया. इतना ही नहीं इस दौरान जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे नंबरों से पास हुईं छात्राओं को साइकिल बांटी गई. गौरतलब है कि साइकिल समाजवादी पार्टी का चुनाव निशान भी है.

वहीं सपा जिला अध्यक्ष अगम मौर्य का कहना है कि भाजपा वाले सिर्फ वादे करते हैं. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर ऐसा होता कुछ भी नहीं दिख रहा है. हम लोग जमीनी स्तर पर करके दिखाते हैं. आज हमने बच्चों को साइकिल बांटी है, ताकि ये बच्चे और आगे जा सकें.

उन्होंने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन है. इसलिए अच्छे अंक आने के बाद उनको साइकिल मिली है. ये सभी आगे और मेहनत कर अधिकारी बनना चाहती हैं, जिससे वे समाज और देश की सेवा कर सके.

वहीं पूर्व मंत्री अताउर रहमान ने कहा कि आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 47वां जन्मदिन है. इसलिए हम लोगों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्कूलों की गरीब 47 छात्राओं को साइकिल बांटी है, ताकि वे इसका उपयोग कर स्कूल जा सकें.

बरेली: जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया. इस दौरान जिन छात्राओं के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे नंबर आए हैं, ऐसी 47 छात्राओं को साइकिल बांटी गई. साइकिल बांटने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने केक काटा.

जिले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर सपा नेताओं ने केक काटकर खुशियां मनाईं. इस दौरान सपा नेताओं ने एक-दूसरे को केक खिलाया. इतना ही नहीं इस दौरान जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे नंबरों से पास हुईं छात्राओं को साइकिल बांटी गई. गौरतलब है कि साइकिल समाजवादी पार्टी का चुनाव निशान भी है.

वहीं सपा जिला अध्यक्ष अगम मौर्य का कहना है कि भाजपा वाले सिर्फ वादे करते हैं. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर ऐसा होता कुछ भी नहीं दिख रहा है. हम लोग जमीनी स्तर पर करके दिखाते हैं. आज हमने बच्चों को साइकिल बांटी है, ताकि ये बच्चे और आगे जा सकें.

उन्होंने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन है. इसलिए अच्छे अंक आने के बाद उनको साइकिल मिली है. ये सभी आगे और मेहनत कर अधिकारी बनना चाहती हैं, जिससे वे समाज और देश की सेवा कर सके.

वहीं पूर्व मंत्री अताउर रहमान ने कहा कि आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 47वां जन्मदिन है. इसलिए हम लोगों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्कूलों की गरीब 47 छात्राओं को साइकिल बांटी है, ताकि वे इसका उपयोग कर स्कूल जा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.