बरेली : जिले में एक बार फिर रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. जमीन के चंद टुकड़ों की खातिर एक बेटे ने अपने ही पिता की एक लाख की सुपारी देकर हत्या करा दी. वहीं मंगलवार को पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया.
जमीन बेचे जाने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पिता की हत्या की एफआईआर भी दर्ज करा दी. वहीं पुलिस ने जब जांच-पड़ताल शुरू की तो पुलिस को बेटे पर ही शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने खूबचंद के बेटे महिपाल को पूछताछ के लिए बुलाया.
पुलिस की पूछताछ में महिपाल ने बताया कि उसने अपने साथी को एक लाख रुपये देकर अपने पिता की हत्या करा दी थी. उसने यह भी बताया कि उसके पिता शराबी थे और वह अपनी जमीन को बेचने वाले थे. इसी से नाराज होकर महिपाल ने अपने साथी ओमपाल के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे महिपाल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसके साथी ओमपाल की तलाश की जा रही है.