बरेली: मीरगंज के मोहल्ला राजेंद्र नगर टीचर कॉलोनी में सांप पकड़ने गए स्नेकमैन को एक जहरीले सांप ने डंस लिया. सांप को पकड़ने पहुंचे मोतीराम ने जैसे ही सांप को पकड़ा, सांप ने उन्हें डंस लिया. कुछ ही मिनटों में मोतीराम की हालत खराब होने लगी. स्थानीय मोतीराम को मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. रास्ते में ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
बता दें कि मीरगंज तहसील के मोहल्ला राजेंद्र नगर में स्थित एक मढी पर रहने वाले मोतीराम करीब 20 साल से सांपों को पकड़ रहे थे. मोतीराम 60 वर्ष के थे. सभी मोतीराम को स्नेकमैन के नाम से बुलाते थे. स्थानीय लोगों की मानें तो मोतीराम सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ देते थे. मंगलवार के दिन मोहल्ला राजेंद्र नगर इलाके में मोतीराम एक मकान में सांप को पकड़ने गए थे. जैसे ही मोतीराम कोबरा सांप को पकड़ने के बाद उसे बैग में डालने लगे तो उसने मोतीराम की उंगली पर डंस लिया.
इसे भी पढ़े-हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, झुलसा दुकान मालिक
कुछ ही देर में जहर मोतीराम के शरीर में फैल गया और उनकी हालत बिगड़ने लगी. मोतीराम को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मोतीराम की रास्ते में एंबुलेंस में ही उल्टी होने के बाद मौत हो गई.
यह भी पढे़-गौकशी की घटना छिपाने में हुई कार्रवाई, थानेदार समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड