बरेलीः यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद तस्कर और गैंगस्टरों की संपत्ति जब्त करने का अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में कुख्यात ड्रग माफिया कलुआ उर्फ शाहिद व पत्नी इमराना की संपत्ति पर कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई डीएम शिवाकांत द्विवेदी के आदेश पर उपजिलाधिकारी मीरगंज, सीओ मीरगंज व थाना अध्यक्ष शाही चौकी प्रभारी ललित कुमार द्वारा पुलिस फोर्स के साथ की गई.
फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला अंसारी निवासी कलुआ और उसकी पत्नी इमराना की करोड़ो की संपत्ति को ढोल नगाड़ो के साथ मुनादी कर फ्लैक्स लगाकर जब्त किया है. मीरगंज एसडीएम संपत्ति के प्रशासक हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में थानाध्यक्ष शाही
ने अवैध तरीके से जुटाई गई संपत्ति का ब्यौरा जुटाकर कप्तान और डीएम को रिपोर्ट सौंपी थी. शनिवार को डीएम ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी.
जांच के आधार पर मंगलवार को ड्रग माफिया कलुआ उर्फ शाहिद पुत्र अजीमुल्ला व उसकी पत्नी इमराना के नाम चल-अचल करीब 9 करोड़ 19 लाख 54 हजार की संपत्ति मकान, दुकान, प्लॉट, व्यावसायिक भूमि, कृषि भूमि वाहन व बैंक खातों पर कार्रवाई करते हुए ढोल नगाड़े बजवाकर नोटिस चस्पा कर सीज किया है.
कलुआ के खिलाफ दर्ज हैं 18 मुकदमें
कुख्यात स्मैक तस्कर कलुआ पर फतेहगंज पश्चिमी व मीरगंज में 18 अपराधी मुकदमा दर्ज हैं. उसकी पत्नी पर तीन मुकदमे दर्ज हैं. कलुआ के नाम पर कुल 13 संपत्ति पुलिस ने जांच में पाई गई हैं और उसकी पत्नी इमराना द्वारा कस्बा फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में 18 संपत्ति पाई गई हैं, जिसमें कस्बे में चार मकान, तीन गोदाम, दो शोरूम, चार बाइक और पांच बैंक अकाउंट में जमा नगदी शामिल है. साथ ही खेती की जमीन सोरहा, नौसना, ठिरिया खेतल, खिरका, भिटौरा नोगवां में शामिल है.
पढ़ेंः महोली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब एक करोड़ दस लाख की सम्पत्ति कुर्क
तस्कर कलुआ के नाम कम, उसकी पत्नी इमराना के नाम पर अधिक संपत्ति
तस्कर कलुआ परिजनों के साथ मिलकर मादक पदार्थ हेरोइन व स्मैक की तस्करी में संलिप्त रहता है. इसका अपना संगठित गिरोह है. स्वयं अपने गिरोह के सदस्यों के साथ जाल बिछाकर मादक पदार्थ को देश के विभिन्न राज्यों में सप्लाई करता था. इससे उसने अवैध धन अर्जित किया है.
ड्रग माफिया कलुआ के सील घर का ताला टूटा मिला
ड्रग माफिया कलुआ का जो घर पुलिस ने सीज किया था उस घर में लगे ताले की सील तोड़कर घर में कोई रह रहा है. घर की सभी लाईट जल रही थी और घर की नाली में पानी आ रहा था. एसडीएम मीरगंज ने पुलिस को जांच करके कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
तीन बार सभासद बना कल्लुआ
शाहिद उर्फ कल्लुआ फतेहगंज पश्चिमी से लगातार तीसरी बार से सभासद है. 2017 में इमराना नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी हैं.
पढ़ेंः अलीगढ़ में शातिर अपराधी कार्तिक चौधरी की संपत्ति जब्त