ETV Bharat / state

विकास कार्यों की धीमी गति से थमी शहर की रफ्तार - बरेली में थमी शहर की रफ्तार

पीएम मोदी ने देश में एक साथ कई शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी. मगर, बरेली जिले में विकास कार्यों की धीमी गति से शहर की रफ्तार थम गई है.

etv bharat
बरेली में विकास कार्यों की गति धीमी हैं.
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 2:40 PM IST

बरेली: पीएम नरेंद्र मोदी की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में स्मार्ट सिटी योजना भी शामिल है. यह योजना बरेली में अभी साकार होती नजर नहीं आ रही. आलम यह है कि महानगर में अधिकतर चौक-चौराहों पर दिनभर धूल उड़ती रहती है. यहां के नागरिक शहर को स्मार्ट बनाने के लिए चल रहे प्रोजेक्ट्स के पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं. लोग जल्द से जल्द कार्यों के पूरा होने की आशा कर सकते हैं, जिससे स्मार्ट सिटी में बेहतर जीवनशैली जीने का सपना पूरा हो सके.

बरेली में विकास कार्यों की धीमी
परेशानी झेल रहे नगरवासीढाई साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है. इसके बाद भी बरेली में धुंध के गुबार, सड़कों में गड्ढे ,अनियंत्रित ट्रैफिक, सीवर प्रॉब्लम, पेयजल जैसी समस्याएं दूर नहीं हो रही हैं.
etv bharat
बरेली में विकास कार्यों की गति धीमी हैं.


प्रोजेक्ट्स की रफ्तार सुस्त
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चलने वाले कार्य पूरे शहर भर में संचालित हैं. इससे महानगर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चौक-चौराहों पर खुदाई का कार्य संचालित हैं. महानगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए फ्लाईओवर का काम चल रहा है. इसकी रफ्तार बहुत धीमी है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.

कुछ महीने और झेलनी पड़ेंगी तकलीफें
शहर के मेयर उमेश गौतम ने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं. शहर के उन एरिया तक पेयजल पहुंचाने के लिए व्यवस्था की जा रही है, जहां आजादी के बाद से अभी तक पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी है.

शहर में सीवर की समस्या न रहे उसके लिए तीव्र गति से कार्य जारी हैं. हाईमास्क लाइट लग रही हैं. शहर के सभी चौक-चौराहों से लेकर पूरे महानगर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा. मेयर उमेश गौतम ने कहा कि इस साल के अगले कुछ महीनों में स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के तहत संचालित फ्लाईओवर निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा.

बरेली: पीएम नरेंद्र मोदी की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में स्मार्ट सिटी योजना भी शामिल है. यह योजना बरेली में अभी साकार होती नजर नहीं आ रही. आलम यह है कि महानगर में अधिकतर चौक-चौराहों पर दिनभर धूल उड़ती रहती है. यहां के नागरिक शहर को स्मार्ट बनाने के लिए चल रहे प्रोजेक्ट्स के पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं. लोग जल्द से जल्द कार्यों के पूरा होने की आशा कर सकते हैं, जिससे स्मार्ट सिटी में बेहतर जीवनशैली जीने का सपना पूरा हो सके.

बरेली में विकास कार्यों की धीमी
परेशानी झेल रहे नगरवासीढाई साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है. इसके बाद भी बरेली में धुंध के गुबार, सड़कों में गड्ढे ,अनियंत्रित ट्रैफिक, सीवर प्रॉब्लम, पेयजल जैसी समस्याएं दूर नहीं हो रही हैं.
etv bharat
बरेली में विकास कार्यों की गति धीमी हैं.


प्रोजेक्ट्स की रफ्तार सुस्त
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चलने वाले कार्य पूरे शहर भर में संचालित हैं. इससे महानगर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चौक-चौराहों पर खुदाई का कार्य संचालित हैं. महानगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए फ्लाईओवर का काम चल रहा है. इसकी रफ्तार बहुत धीमी है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.

कुछ महीने और झेलनी पड़ेंगी तकलीफें
शहर के मेयर उमेश गौतम ने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं. शहर के उन एरिया तक पेयजल पहुंचाने के लिए व्यवस्था की जा रही है, जहां आजादी के बाद से अभी तक पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी है.

शहर में सीवर की समस्या न रहे उसके लिए तीव्र गति से कार्य जारी हैं. हाईमास्क लाइट लग रही हैं. शहर के सभी चौक-चौराहों से लेकर पूरे महानगर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा. मेयर उमेश गौतम ने कहा कि इस साल के अगले कुछ महीनों में स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के तहत संचालित फ्लाईओवर निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.