ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते बाजार 'लॉक' पर व्यापार 'अनलॉक' - business during lockdown in bareilly

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान दुकानें बंद चल रही हैं. ऐसे में बरेली के व्यापारियों ने व्यापार चलाने के लिए नई तरकीब ईजाद की है. उनकी दुकानें तो बंद हैं पर व्यापार चालू है. देखिए ये रिपोर्ट...

goods home delivery in bareilly
बरेली में सामान की होम डिलेवरी.
author img

By

Published : May 23, 2021, 9:13 AM IST

बरेली: जिले में लॉकडाउन के कारण बाजार बंद चल रहा है. खाने-पीने के सामान को छोड़ कर कोई भी दुकान नहीं खुल रही है. ऐसे में अगर आप मोबाइल, टीवी, लेपटॉप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को खरीदना चाहते हैं तो वह आपको घर बैठे आसानी से मिल जाएगा.

goods home delivery in bareilly
चस्पा किया गया पेपर.

दुकानों के बाहर मोबाइल नंबर किए चस्पा
लॉकडाउन में ग्राहकों तक पहुंचने के लिए व्यापारियों ने बंद दुकान के बाहर शटर पर मोबाइल नंबर के साथ सामान को घर बैठे पहुंचाने की बात लिख कर पेपर चस्पा किया है. इतना ही नहीं, व्यापारी सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं और वाट्सएप ग्रुप में अपना नंबर शेयर कर घर बैठे मन पसंद सामान पहुंचाने की बात कहकर ग्राहकों को लुभा रहे हैं.

घर बैठे मिलेगा इलेक्ट्रॉनिक सामान
बरेली के इलेक्ट्रॉनिक बाजार के व्यापारियों ने एक तरीका निकाला है, जिसमें आप को कहीं जाने की जरूरत नहीं है, केवल अपनी मनपसंद इलेक्ट्रानिक सामान के दुकानदार को उसकी दुकान के बाहर लिखे नंबर पर या सोशल मीडिया पर भेजे जा रहे नंबर पर कॉल करना होगा, जिसके बाद व्यापारी आपके व्हाट्सएप पर सामान का कैटलॉग भेज देगा. उसके बाद पसंद माल का पेमेंट ऑनलाइन कर आपको होम डिलेवरी मिल जाएगी. होम डिलेवरी मिलते ही ग्राहक को सामान का बिल और गारंटी कार्ड भी मिल जाता है.

घर या गोदाम से कर रहे सप्लाई
लॉकडाउन के कारण बाजार बंद है. पुलिस की सख्ती के चलते वो खोल भी नहीं सकते. ऐसे में व्यापारी अपने घर से ही डिलेवरी मैन की सहायता से होम डिलेवरी दे रहे हैं. वहीं कुछ व्यापारी गोदाम से भी माल की सप्लाई कर अपना व्यापार चला रहे हैं.

goods home delivery in bareilly
पूजा गुप्ता.

क्या कहते हैं ग्राहक
बरेली की रहने वाली डॉ पूजा गुप्ता बताती हैं कि उनके पति डॉ निशिकांत गुप्ता का 21 मई को जन्मदिन था और उनको अपने पति के लिए मोबाइल फोन गिफ्ट करना था पर बाजार में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में उन्हें सोशल प्लेटफॉर्म पर एक मोबाइल व्यापारी का नंबर मिला, फिर उस पर कॉल कर मनपसंद मोबाइल फोन घर बैठे मिल गया, जिसके बाद मोबाइल को जन्मदिन पर पति को गिफ्ट कर दिया. वहीं यूनिवर्सिटी के पास रहने वाले सुमित ठाकुर कहते हैं कि एक दिन फ्रिज खराब हो गया और नया लेने की जरूरत होने लगी तो बाइक से अकेले बाजार गए. वहां दुकान के शटर पर व्यापारी का नंबर चस्पा था. उसी पर बात कर फ्रिज को खरीद लिया और पैसा ऑनलाइन व्यापारी के खाते में भेज दिया. लॉकडाउन में ही घर बैठे सामान मिल गया, यह अच्छी बात है.

ये भी पढ़ें: ब्लैक फंगस के मिले 14 मामले, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

क्या कहते हैं व्यापारी
इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यापारी सजल अग्रवाल का कहना है कि लॉकडाउन में सारा बाजार बंद है पर अधिकतर व्यापारी ऐसे ही ग्राहक से फोन पर बात कर होम डिलेवरी कर अपना व्यापार चला रहे हैं. घर से ही ग्राहकों की पसंद का माल उनके बताए पते पर भेज देते हैं. उससे पहले ऑनलाइन पेमेंट ले लेते हैं. मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले खुर्रम रहमान कहते हैं कि सोशल मीडिया का सहारा लेकर घर बैठे मोबाइल या अन्य सामान को बेच रहे हैं. ग्राहक के सामान पसंद करने और ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद डिलेवरी ब्वॉय से ग्राहक के बताए पते पर पहुंचा देते हैं.

बरेली: जिले में लॉकडाउन के कारण बाजार बंद चल रहा है. खाने-पीने के सामान को छोड़ कर कोई भी दुकान नहीं खुल रही है. ऐसे में अगर आप मोबाइल, टीवी, लेपटॉप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को खरीदना चाहते हैं तो वह आपको घर बैठे आसानी से मिल जाएगा.

goods home delivery in bareilly
चस्पा किया गया पेपर.

दुकानों के बाहर मोबाइल नंबर किए चस्पा
लॉकडाउन में ग्राहकों तक पहुंचने के लिए व्यापारियों ने बंद दुकान के बाहर शटर पर मोबाइल नंबर के साथ सामान को घर बैठे पहुंचाने की बात लिख कर पेपर चस्पा किया है. इतना ही नहीं, व्यापारी सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं और वाट्सएप ग्रुप में अपना नंबर शेयर कर घर बैठे मन पसंद सामान पहुंचाने की बात कहकर ग्राहकों को लुभा रहे हैं.

घर बैठे मिलेगा इलेक्ट्रॉनिक सामान
बरेली के इलेक्ट्रॉनिक बाजार के व्यापारियों ने एक तरीका निकाला है, जिसमें आप को कहीं जाने की जरूरत नहीं है, केवल अपनी मनपसंद इलेक्ट्रानिक सामान के दुकानदार को उसकी दुकान के बाहर लिखे नंबर पर या सोशल मीडिया पर भेजे जा रहे नंबर पर कॉल करना होगा, जिसके बाद व्यापारी आपके व्हाट्सएप पर सामान का कैटलॉग भेज देगा. उसके बाद पसंद माल का पेमेंट ऑनलाइन कर आपको होम डिलेवरी मिल जाएगी. होम डिलेवरी मिलते ही ग्राहक को सामान का बिल और गारंटी कार्ड भी मिल जाता है.

घर या गोदाम से कर रहे सप्लाई
लॉकडाउन के कारण बाजार बंद है. पुलिस की सख्ती के चलते वो खोल भी नहीं सकते. ऐसे में व्यापारी अपने घर से ही डिलेवरी मैन की सहायता से होम डिलेवरी दे रहे हैं. वहीं कुछ व्यापारी गोदाम से भी माल की सप्लाई कर अपना व्यापार चला रहे हैं.

goods home delivery in bareilly
पूजा गुप्ता.

क्या कहते हैं ग्राहक
बरेली की रहने वाली डॉ पूजा गुप्ता बताती हैं कि उनके पति डॉ निशिकांत गुप्ता का 21 मई को जन्मदिन था और उनको अपने पति के लिए मोबाइल फोन गिफ्ट करना था पर बाजार में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में उन्हें सोशल प्लेटफॉर्म पर एक मोबाइल व्यापारी का नंबर मिला, फिर उस पर कॉल कर मनपसंद मोबाइल फोन घर बैठे मिल गया, जिसके बाद मोबाइल को जन्मदिन पर पति को गिफ्ट कर दिया. वहीं यूनिवर्सिटी के पास रहने वाले सुमित ठाकुर कहते हैं कि एक दिन फ्रिज खराब हो गया और नया लेने की जरूरत होने लगी तो बाइक से अकेले बाजार गए. वहां दुकान के शटर पर व्यापारी का नंबर चस्पा था. उसी पर बात कर फ्रिज को खरीद लिया और पैसा ऑनलाइन व्यापारी के खाते में भेज दिया. लॉकडाउन में ही घर बैठे सामान मिल गया, यह अच्छी बात है.

ये भी पढ़ें: ब्लैक फंगस के मिले 14 मामले, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

क्या कहते हैं व्यापारी
इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यापारी सजल अग्रवाल का कहना है कि लॉकडाउन में सारा बाजार बंद है पर अधिकतर व्यापारी ऐसे ही ग्राहक से फोन पर बात कर होम डिलेवरी कर अपना व्यापार चला रहे हैं. घर से ही ग्राहकों की पसंद का माल उनके बताए पते पर भेज देते हैं. उससे पहले ऑनलाइन पेमेंट ले लेते हैं. मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले खुर्रम रहमान कहते हैं कि सोशल मीडिया का सहारा लेकर घर बैठे मोबाइल या अन्य सामान को बेच रहे हैं. ग्राहक के सामान पसंद करने और ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद डिलेवरी ब्वॉय से ग्राहक के बताए पते पर पहुंचा देते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.