बरेली: जिले में लॉकडाउन के कारण बाजार बंद चल रहा है. खाने-पीने के सामान को छोड़ कर कोई भी दुकान नहीं खुल रही है. ऐसे में अगर आप मोबाइल, टीवी, लेपटॉप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को खरीदना चाहते हैं तो वह आपको घर बैठे आसानी से मिल जाएगा.
दुकानों के बाहर मोबाइल नंबर किए चस्पा
लॉकडाउन में ग्राहकों तक पहुंचने के लिए व्यापारियों ने बंद दुकान के बाहर शटर पर मोबाइल नंबर के साथ सामान को घर बैठे पहुंचाने की बात लिख कर पेपर चस्पा किया है. इतना ही नहीं, व्यापारी सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं और वाट्सएप ग्रुप में अपना नंबर शेयर कर घर बैठे मन पसंद सामान पहुंचाने की बात कहकर ग्राहकों को लुभा रहे हैं.
घर बैठे मिलेगा इलेक्ट्रॉनिक सामान
बरेली के इलेक्ट्रॉनिक बाजार के व्यापारियों ने एक तरीका निकाला है, जिसमें आप को कहीं जाने की जरूरत नहीं है, केवल अपनी मनपसंद इलेक्ट्रानिक सामान के दुकानदार को उसकी दुकान के बाहर लिखे नंबर पर या सोशल मीडिया पर भेजे जा रहे नंबर पर कॉल करना होगा, जिसके बाद व्यापारी आपके व्हाट्सएप पर सामान का कैटलॉग भेज देगा. उसके बाद पसंद माल का पेमेंट ऑनलाइन कर आपको होम डिलेवरी मिल जाएगी. होम डिलेवरी मिलते ही ग्राहक को सामान का बिल और गारंटी कार्ड भी मिल जाता है.
घर या गोदाम से कर रहे सप्लाई
लॉकडाउन के कारण बाजार बंद है. पुलिस की सख्ती के चलते वो खोल भी नहीं सकते. ऐसे में व्यापारी अपने घर से ही डिलेवरी मैन की सहायता से होम डिलेवरी दे रहे हैं. वहीं कुछ व्यापारी गोदाम से भी माल की सप्लाई कर अपना व्यापार चला रहे हैं.
क्या कहते हैं ग्राहक
बरेली की रहने वाली डॉ पूजा गुप्ता बताती हैं कि उनके पति डॉ निशिकांत गुप्ता का 21 मई को जन्मदिन था और उनको अपने पति के लिए मोबाइल फोन गिफ्ट करना था पर बाजार में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में उन्हें सोशल प्लेटफॉर्म पर एक मोबाइल व्यापारी का नंबर मिला, फिर उस पर कॉल कर मनपसंद मोबाइल फोन घर बैठे मिल गया, जिसके बाद मोबाइल को जन्मदिन पर पति को गिफ्ट कर दिया. वहीं यूनिवर्सिटी के पास रहने वाले सुमित ठाकुर कहते हैं कि एक दिन फ्रिज खराब हो गया और नया लेने की जरूरत होने लगी तो बाइक से अकेले बाजार गए. वहां दुकान के शटर पर व्यापारी का नंबर चस्पा था. उसी पर बात कर फ्रिज को खरीद लिया और पैसा ऑनलाइन व्यापारी के खाते में भेज दिया. लॉकडाउन में ही घर बैठे सामान मिल गया, यह अच्छी बात है.
ये भी पढ़ें: ब्लैक फंगस के मिले 14 मामले, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
क्या कहते हैं व्यापारी