बरेली : मशहूर अंतरराष्ट्रीय शायर एवं विधान परिषद सदस्य जाहिद हुसैन उर्फ प्रो. वसीम बरेलवी ने कोरोना की रोकथाम के लिए अपनी विधायक निधि देने की इच्छा जतायी है. इस संबंध में उन्होंने एक पत्र के माध्यम से अपनी निधि को कोरोना काल में जीवन बचाने के लिए कोविड हॉस्पिटल को देने की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दी है.
उन्होंने डीएम को लिखे पत्र में अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा कि किसी भी तरह से कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला थम जाए. वह गली, मुहल्लों, कॉलोनियों से उठने वाले जनाजों और अर्थियों से बेहद गमजदा हैं. बता दें कि उन्हें जैसे ही विभागीय अफसरों से पता लगा कि 2021-22 के लिए विधायक निधि में डेढ़ करोड़ की धनराशि आ गई है, इसे पूरा का पूरा कोविड महामारी की रोकथाम के लिए उन्होंने दे दिया है.
यह भी पढ़ें : छोटे कारोबारियों को रुला रहा कोरोना, हर किसी की अर्थव्यवस्था हो रही ढेर
डीएम को पत्र लिखकर कराया अवगत
मशहूर अंतरराष्ट्रीय शायर व MLC ने जिलाधिकारी को खत लिखकर कहा कि अगर पूरी रकम खर्च करने में बाधा आए तो प्रयास करके शासन से विशेष अनुमति ले ली जाए. वसीम बरेलवी ने डीएम बरेली को सुझाव दिया कि उनकी विधायक निधि से 300 बेड के मंडलीय चिकित्सालय में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन प्लांट और जीवन रक्षक उपकरणों की स्थापना कराई जाए.
उन्होंने लिखा कि सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी तरह कोरोना की जद में आने वाले लोगों की मौत संसाधनों के अभाव में न हो. हर मरीज को माकूल इलाज मिलना चाहिए. यह बाशिंदों का बुनियादी हक भी है. गौरतलब है कि इससे पहले भी वसीम बरेलवी अपनी विधायक निधि का बड़ा हिस्सा चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए पूर्व में भी खर्च करा चुके हैं.
मुख्य विकास अधिकारी को भी भेजा है पत्र
उन्होंने बरेली जिलाधिकारी को लिखे पत्र में साफतौर पर कहा कि अगर कहीं कोई तकनीकी दिक्कत आए तो शासन से मंजूरी लेकर जिला प्रशासन इस निधि को मानव जीवन को बचाने में उपयोग करे. उन्होंने जिलाधिकारी के अलावा एक प्रतिलिपि मुख्य विकास अधिकारी के नाम भी प्रेषित की है.