बरेली: भोजीपुरा पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बाहर घूमकर सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 7 युवकों को कस्वा धोरांटांडा से गिरफ्तार किया है. यह युवक बाहर घूमकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे.
भोजीपुरा एसएचओ मनोज त्यागी ने बताया कि धोरां टांडा के पास 7 लोग बेवजह घूमकर धारा 144 का उल्लंघन कर रहे थे. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में जनता कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिसकर्मी लगातार लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने के अपील कर रहे हैं. बावजूद इसके कुछ लोग नहीं मान रहे.
नियमों को न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई पुलिस कर रही है. पुलिस ने उन युवकों को गिरफ्तार कर धारा 188, 169 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है, जहां से उन्हें जेल भेजा जाएगा.