बरेलीः जिले में एक स्कूटी में चलते-चलते आग लग गई. देखते ही देखते स्कूटी आग का गोला बन गई. हालांकि गनीमत रही कि स्कूटी चालक ने हादसे में बाल-बाल बच गया. व्यक्ति ने हादसे की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम पहुंचती, तब तक स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी.
स्कूटी में लगी आग
थाना बारादरी क्षेत्र के नवादा शेखान के रहने वाले बनवारी लाल अपने घर से रजिस्ट्री ऑफिस रजिस्ट्री कराने स्कूटी से अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ जा रहे थे. कंपनी गार्डन गेट के पास अचानक स्कूटी में आग लग गई. जैसे ही स्कूटी मालिक ने धुआं निकलते देखा, तुरंत स्कूटी को बंदकर सड़क पर कूद पड़े. देखते ही देखते स्कूटी में आग लग गई. हादसे की सूचना पास में ही खड़े एक कॉन्स्टेबल ने दी. हालांकि जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचती, तब तक स्कूटी जलकर राख हो चुकी थी और स्कूटी में रखा कागज और 40 हजार रुपये भी जल गये.
पति-पत्नी ने स्कूटी से कूदकर बचाई जान
स्कूटी में आग लगते ही पति और पत्नी ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि स्कूटी में रखा कागज और 40 हजार रुपये जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे के बारे में स्कूटी के मालिक से जानकारी ली.