बरेली: पूरे देश में 14 जून यानी आज विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. बता दें कि बरेली के आईएमए हॉल में सुबह से रक्तदान करने वालों की भीड़ लगी हुई है. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए शहर के व्यापारी सरदार इकबाल सिंह ने बताया कि वह अब तक 95 बार रक्तदान कर चुके हैं.
- सरदार इकबाल सिंह ने बताया कि उन्होंने पहली बार साल 1983 में रक्तदान किया था.
- 19-20 साल की उम्र में पहली बार शुरू हुई यह पहल आज 95 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई है.
पूरा परिवार करता है सहयोग
- इकबाल सिंह ने बताया उनके इस कार्य में पूरा परिवार भी सहयोग करता है.
- वह हर तीसरे महीने में दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान करते हैं.
- उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि रक्तदान करना चाहिए, इससे खुशी मिलती है.
रक्तदान से मिलती है जिंदगी
- इंडियन मेडिकल सम्मेलन के अफसर डॉक्टर जेपी सेठी ने इस मौके पर लोगों को बताया कि रक्तदान करने से कई लोगों को नई जिंदगी मिलती है.
- उन्होंने बताया कि वह भी एक जुलाई यानी डॉक्टर्स-डे के मौके पर भी रक्तदान करते हैं.
- डॉक्टर सेठी ने बताया आज के दिन करीब 150-200 लोगों ने रक्तदान किया है.
कौन कर सकता है रक्तदान
- डॉक्टर सेठी ने बताया कि सभी को एक बार रक्तदान करना चाहिए.
- उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से पहले शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल 12.5 होना चाहिए.
- रक्तदान करने वाले व्यक्ति का वजन 48 किलो से कम नहीं होना चाहिए.
- सबसे मुख्य बात यह है कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होनी चाहिए.