बरेली: जिले में 300 बेड के मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को लेकर गुरुवार को समाजवादियों ने अनोखा प्रदर्शन किया. सपा के कार्यकर्ता अपने हाथ-पैर और सिर पर पट्टी बांधकर खून से रंगी हालत में अस्पताल पहुंच गए और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि वह किसी भी तरह से घायल नहीं थे.
सपाइयों ने किया अनोखा प्रदर्शन
दरअसल जिले में अखिलेश सरकार के दौरान 300 बेड का मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया गया था, जो लगभग अखिलेश सरकार में ही बनकर तैयार हो चुका था, लेकिन छोटे-मोटे कामों की वजह से यह हॉस्पिटल आज तक चालू नहीं हो सका.
जिसके चलते गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता हैदर अली ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल में जाकर अपने हाथ-पैर और माथे पर पट्टियां बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन किया. साथ ही योगी सरकार से यह मांग की है कि जल्द से जल्द अस्पताल जनता के सुपुर्द किया जाए, ताकि गरीब जनता को सरकारी अस्पताल का लाभ मिल सके.
इसे भी पढ़ें:- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा रिव्यू पिटीशन दाखिल करना सही नहींः मौलाना तौकीर रजा खान