बरेलीः मुरादाबाद एमएलसी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने पदाधिकारियों के साथ एक सभा करके चुनाव जीतने की रणनीति बनाई. सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पहुंचे. जहां तमाम कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की सबसे मजबूत पार्टी समाजवादी पार्टी को ही बीजेपी अपना निशाना बना रही है.
प्रदेश में इन दिनों एमएलसी चुनाव चल रहा है. उसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी भी चुनाव जीतने की कोशिश में लगी हुई है. इसी को लेकर बरेली के आईएमए सभागार में समाजवादी पार्टी की तरफ से एक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों से एमएलसी चुनाव के प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव को अधिक से अधिक वोटों से जिताने की अपील की.
समाजवादी पार्टी के द्वारा आयोजित की गई एमएलसी चुनाव को लेकर सभा में पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जुबानी हमला बोला. कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही विपक्ष की सबसे मजबूत पार्टी है. उसी को भारतीय जनता पार्टी निशाना बनाती है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से जब पूछा गया कि लखनऊ में 5 मंजिला इमारत गिरने के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता को गिरफ्तार किया गया है. इस पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर फंसाती है. विपक्ष की सबसे मजबूत पार्टी समाजवादी पार्टी है. इसीलिए उसके नेताओं को बदनाम करने और उनको फंसाने का काम किया जाता है. यह लोकतंत्र के हित के लिए ठीक नहीं है.
वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्या के द्वारा दिए गए रामचरितमानस पर बयान के सवाल पर नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि वैसे तो इस वक्त आचार संहिता चल रही है. वह इस मामले में कोई बात नहीं करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी धर्मों का और सभी महापुरुषों का सम्मान करती है.