ETV Bharat / state

साध्वी प्राची ने लखीमपुर खीरी जाने वाले नेताओं को बताया नौटंकीबाज - बरेली समाचार

यूपी के बरेली जिले में पहुंची विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने लखीमपुर खीरी जाने वाले नेताओं को नौटंकीबाज बताया. साथ ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को आंदोलनजीवी बताया.

विहिप नेता साध्वी प्राची.
विहिप नेता साध्वी प्राची.
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 5:04 PM IST

बरेलीः जिले में रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने लखीमपुर खीरी जाने वाले नेताओं को नौटंकीबाज बताया. मीडिया से बातचीत करते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रियंका गांधी को झाड़ू लगाना सिखा दिया. साथ ही राकेश टिकैत को आंदोलनजीवी बताया.

विहिप नेता साध्वी प्राची.
जम्मू कश्मीर में दो अध्यापकों की हत्या के सवाल पर कहा कि यह उन लोगों से पूछना चाहिए जो सेकुलर बाद का ढोल पीटते हैं और लखीमपुर के अंदर जाकर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. जम्मू कश्मीर में लोगों के मरने पर क्या इन नेताओं ने कोई अफसोस करने के लिए भी शब्द मिला है. यहां तक कि मीडिया में भी अभी तक कोई अफसोस नहीं किया है. साध्वी प्राची ने कहा कि जो लोग ने पूरा दिन और पूरी-पूरी रात चलकर लखीमपुर पहुंच रहे थे वो नौटंकीबाज नेता कहां गुम हो गए, जरा उनको ढूंढो.प्रियंका गांधी के झाड़ू लगाने के सवाल पर साध्वी प्राची ने कहा कि उन्हें तो पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहिए. कम से कम उन लोगों को भी झाड़ू लगाना सिखा दिया जो कभी अपने रूम तक की सफाई नहीं किए थे, आज झाड़ू लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसा में किसान की टूटी टांग, फिर भी आंदोलन में हिस्सा लेने का जज्बा बरकरार

कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू के लखीमपुर खीरी में मौन व्रत के सवाल पर साध्वी प्राची ने कहा कि इन लोगों को छत्तीसगढ़ जाना चाहिए. राजस्थान जाना चाहिए, जहां किसानों की पिटाई हो रही है. उन किसानों की बात करनी चाहिए जो लोग रात-रात भर सफर करके लखीमपुर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार है और किसानों का अपमान हो रहा है और युवाओं पर लाठी चार्ज हो रहा है, वहां इन नेताओं को जाना चाहिए.

बरेलीः जिले में रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने लखीमपुर खीरी जाने वाले नेताओं को नौटंकीबाज बताया. मीडिया से बातचीत करते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रियंका गांधी को झाड़ू लगाना सिखा दिया. साथ ही राकेश टिकैत को आंदोलनजीवी बताया.

विहिप नेता साध्वी प्राची.
जम्मू कश्मीर में दो अध्यापकों की हत्या के सवाल पर कहा कि यह उन लोगों से पूछना चाहिए जो सेकुलर बाद का ढोल पीटते हैं और लखीमपुर के अंदर जाकर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. जम्मू कश्मीर में लोगों के मरने पर क्या इन नेताओं ने कोई अफसोस करने के लिए भी शब्द मिला है. यहां तक कि मीडिया में भी अभी तक कोई अफसोस नहीं किया है. साध्वी प्राची ने कहा कि जो लोग ने पूरा दिन और पूरी-पूरी रात चलकर लखीमपुर पहुंच रहे थे वो नौटंकीबाज नेता कहां गुम हो गए, जरा उनको ढूंढो.प्रियंका गांधी के झाड़ू लगाने के सवाल पर साध्वी प्राची ने कहा कि उन्हें तो पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहिए. कम से कम उन लोगों को भी झाड़ू लगाना सिखा दिया जो कभी अपने रूम तक की सफाई नहीं किए थे, आज झाड़ू लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसा में किसान की टूटी टांग, फिर भी आंदोलन में हिस्सा लेने का जज्बा बरकरार

कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू के लखीमपुर खीरी में मौन व्रत के सवाल पर साध्वी प्राची ने कहा कि इन लोगों को छत्तीसगढ़ जाना चाहिए. राजस्थान जाना चाहिए, जहां किसानों की पिटाई हो रही है. उन किसानों की बात करनी चाहिए जो लोग रात-रात भर सफर करके लखीमपुर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार है और किसानों का अपमान हो रहा है और युवाओं पर लाठी चार्ज हो रहा है, वहां इन नेताओं को जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.