बरेली: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज है. प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, लोग सुरक्षित नहीं हैं. हाल ही में सम्पन्न हुए जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर भी सत्ताधारी दल पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत बुधवार को बरेली पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं संग मिशन 2022 को लेकर आवश्यक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा तानाशाही के दम पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार चलाना चाहते हैं.
आप प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में वर्तमान सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग करके लोगों को डरा-धमकाकर वोट लिया है. सरकार ने सीधे-सीधे लोकतंत्र की हत्या की है. उन्होंने कहा कि तानाशाही के दम पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार चलाना चाहते हैं. आप नेता ने कहा कि जनता 2022 के चुनाव में जवाब देगी.
![सभाजीत सिंह ने की बैठक.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-brl-02-statement-of-aap-state-president-pkg-7202281_14072021150232_1407f_1626255152_919.jpg)
![बरेली पहुंचे सभाजीत सिंह.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-brl-02-statement-of-aap-state-president-pkg-7202281_14072021150232_1407f_1626255152_523.jpg)
पिछले कुछ समय से लगातार देखा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी भी प्रदेश में अपने लिए सियासी जमीन तलाशने में जुटी है. आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह बुधवार को बरेली पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के संग आवश्यक बैठक की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी एक करोड़ सदस्य बनाने के लिए लगातार सदस्यता अभियान चला रही है. ये अभियान पिछले अगले माह तक चलेगा.