ETV Bharat / state

बरेली में कच्छा बनियान गिरोह का आतंक, सुनार के घर लाखों की लूट - बरेली ताजा खबर

बरेली के हाफिजगंज कस्बे के रहने वाले एक सुनार के घर में हथियार बंद बदमाशों ने डकैती डाली. बदमाश घर से सोने-चांदी के जेवरात और तीन लाख रुपये की नकदी समेत दस लाख रुपये का सामान समेट ले गए. जांच में वारदात कच्छा बनियान गिरोह के सदस्यों के द्वारा किए जाने की बात सामने आ रही है.

सुनार के घर लाखों की लूट
सुनार के घर लाखों की लूट
author img

By

Published : May 17, 2021, 5:29 PM IST

बरेली: जिले में लॉकडाउन के दौरान भी बदमाशों के हौसले बुलंद है. ताजा मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र का है. जहां थाने से चंद कदमों की दूरी पर कच्छा बनियान गिरोह ने एक सुनार के घर डाका डाला. करीब 8 बदमाशों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में लग गई है.

क्या है मामला
जिले के हाफिजगंज कस्बे के रहने वाले सुनार नन्हे अंसारी के घर में कच्छा बनियान गिरोह के 8 बदमाश घुस गए और पूरे परिवार को बंधक बना लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट की और सेफ का ताला तोड़कर 20 तोला सोना व डेढ़ किलो चांदी के साथ ही 3,75,000 की नकदी लेकर फरार हो गए. शहर में एक हफ्ते में डकैती की यह दूसरी वारदात है. पीड़ित नन्हे अंसारी ने बताया कि रात लगभग 2 बजे वो अपने परिवार के साथ सो रहे थे, तभी अचानक घर मे नकाबपोश 8 बदमाश घुस आए और तमंचे और चाकू के बल पर अलमारी का तालातोड़ कर लाखों के जेवर और रुपये ले गए.

इसे भी पढ़ें-सिपाहियों का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, निलंबित

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में लग गई है. वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है. मौके पर फील्ड यूनिट, एसओजी, क्राइम ब्रांच की टीम और हाफिजगंज थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई है.

बरेली: जिले में लॉकडाउन के दौरान भी बदमाशों के हौसले बुलंद है. ताजा मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र का है. जहां थाने से चंद कदमों की दूरी पर कच्छा बनियान गिरोह ने एक सुनार के घर डाका डाला. करीब 8 बदमाशों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में लग गई है.

क्या है मामला
जिले के हाफिजगंज कस्बे के रहने वाले सुनार नन्हे अंसारी के घर में कच्छा बनियान गिरोह के 8 बदमाश घुस गए और पूरे परिवार को बंधक बना लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट की और सेफ का ताला तोड़कर 20 तोला सोना व डेढ़ किलो चांदी के साथ ही 3,75,000 की नकदी लेकर फरार हो गए. शहर में एक हफ्ते में डकैती की यह दूसरी वारदात है. पीड़ित नन्हे अंसारी ने बताया कि रात लगभग 2 बजे वो अपने परिवार के साथ सो रहे थे, तभी अचानक घर मे नकाबपोश 8 बदमाश घुस आए और तमंचे और चाकू के बल पर अलमारी का तालातोड़ कर लाखों के जेवर और रुपये ले गए.

इसे भी पढ़ें-सिपाहियों का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, निलंबित

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में लग गई है. वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है. मौके पर फील्ड यूनिट, एसओजी, क्राइम ब्रांच की टीम और हाफिजगंज थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.