बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे 24 पर रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल होने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. वहीं, हादसे के दौरान बस में करीब डेढ़ दर्जन यात्री सवार थे, जो घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बस लखनऊ से बरेली की ओर आ रही थी तभी यह हादसा हो गया.
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास बरेली बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे 24 पर शुक्रवार की सुबह बरेली बुकिंग रोडवेज बस यात्रियों को लेकर बरेली आ रही थी. इस दौरान रोडवेज बस नेशनल हाईवे पर बने डिवाइडर से जा टकराई. तेज रफ्तार के चलते डिवाइडर से टकराने के बाद बस में सवार यात्री घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें -एसएससी की परीक्षा देने जा रही छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत, तीन छात्र घायल
जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस का स्टेरिंग फेल होने के चलते नेशनल हाईवे पर उक्त हादसा पेश आया. लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीयों की मदद से सभी घायलों को फरीदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. इधर, कुछ घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप