बरेली/कन्नौज: मीरगंज नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सिंधौली पुलिया के पास आगे चल रहे अज्ञात वाहन को कांवड़ियों की कार ने टक्कर मार दी. हादसे में ड्राइवर सहित कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया. दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मीरगंज नेशनल हाईवे पर हुए हादसा में कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर कार में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया. इलाज के दौरान कांवड़िया गिरीश की मौत हो गई.
इसे भी पढ़े-बाराबंकी में सड़क हादसा, 8 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
दरअसल, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव धनेटा निवासी नीरज गुप्ता और गिरीश गुप्ता हरिद्वार में अपनी फैमिली के साथ गंगा जल लेने गए थे. हरिद्वार से लौटते समय मीरगंज सिंधौली पुलिया के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और आगे जा रहे वाहन से टकरा गई. इस दौरान कार में सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
एक ऐसा ही सड़क हादसा आज कन्नौज में भी देखने को मिला. कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के महादेवी गंगा घाट से गंगा जल लेने जा रहे कांवरिया के वाहन को पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने से कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद कांवरियों ने महादेवी गंगा पुल के पास जाम लगाने का प्रयास किया. लेकिन, पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने वाहन चालक के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत