बरेली: जनपद के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में पैदल स्कूल जा रहे छात्र को डंपर ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक चालक ने भागने की कोशिश में तीन बाइक सवारों को भी टक्कर मारकर घायल कर दिया. इससे गुस्साए लोगों ने हंगामा कर रास्ते पर जाम लगाया. तीन घंटे तक परिजनों ने पुलिस को बच्चे का शव नहीं उठाने दिया.
थाना शेरगढ़ क्षेत्र के कस्बे में रहने वाला छह वर्षीय एनसी का वैभव शर्मा सुबह अपने स्कूल जा रहा था. जब वह स्कूल से कुछ दूरी पर निकला ही था कि तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर ने छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. छात्र को कुचलने के बाद चालक ने डंपर लेकर भागने की कोशिश की और सामने से आ रही एक बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार तीन युवक भी घायल हो गए. इसी बीच क्षेत्र के लोगों ने डंपर को घेर लिया तो चालक उसे छोड़कर भाग निकला. डंपर की चपेट में आए शाही थाना क्षेत्र के गांव भमोरा निवासी हरस्वरूप, राकेश और नंदकिशोर को गंभीर चोटें आई हैं. निजी अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़े-लखनऊ में दुखद हादसा : आर्मी अफसर के मासूम बेटे को रौंद कर भाग निकला रोडवेज बस चालक, पत्नी और बेटी घायल
पहिये के नीचे आ गया था मासूम: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाही-शेरगढ़ मार्ग पर एक वाहन एजेंसी के पास बजरी से भरे डंपर ने वैभव को चपेट में ले लिया. पहिये के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर जुटे लोगों ने चालक की पिटाई करने के साथ ही हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फरार चालक की तलाश के लिए टीमें लगाई. पुलिस ने आरोपी चालक को 2 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया. डंपर मालिक को बुलाने की मांग कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने शांत कराया. पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया है. सुरेंद्र ने बताया कि उनके दो बेटों में वैभव छोटा था. वैभव की मौत से परिवार में कोहराम है.
यह भी पढ़े-ट्रक की टक्कर से स्वास्थ्य कर्मी की मौत, 1 किलोमीटर तक घसीटते ले गया बाइक