बरेली: श्रीराममूर्ति स्मारक ट्रस्ट के अलखनंदा रिसॉर्ट में शनिवार को दो दिवसीय संगीत कार्यशाला का शुभारंभ ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति और सचिव आदित्य मूर्ति ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यशाला में इटावा घराने के जाने माने सितार वादक शाकिर खान ने विद्यार्थियों को शास्त्रीय संगीत की बारीकियों से रूबरू कराया.
इस मौके पर देव मूर्ति ने कहा कि संगीत एक ऐसी कला है जो बिना गुरु के मार्गदर्शन के अधूरी भक्ति के समान है. संगीत साधना में वो शक्ति है जो किसी भी लड़ाई को समाप्त करने की क्षमता रखती है. भारत में संगीत का इतिहास बेहद गौरवशाली रहा है लेकिन आजकल के वेस्टर्न म्यूजिक ने शास्त्रीय संगीत को हाशिए पर लाने का काम किया है. ऐसे में भारतीय शास्त्रीय संगीत को संरक्षण देकर बढ़ाने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ेंः काशी में जुटे देश भर के संत, शंकराचार्य की परंपरा को आम लोगों तक पहुंचाने पर हुई चर्चा
आज की वर्कशॉप का मकसद शास्त्रीय संगीत को जीवित रखना है. सितार वादक शाकिर खान ने कहा कि विलुप्त होते शास्त्रीय संगीत को एसआरएमएस द्वारा बढ़ावा दिया जाना एक सराहनीय कदम है. कार्यशाला में मेडिकल कॉलेज, इंजिनियरिंग कॉलेज और रिद्धिमा के 40 विद्यार्थियों के साथ ही रिद्धिमा के गुरुओं और इंजिनियरिंग कॉलेज के डीन डॉ. प्रभाकर गुप्ता, रुचि शर्मा, आशीष कुमार ने भी इसमें भाग लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप