ETV Bharat / state

लुप्त होते शास्त्रीय संगीत को रिद्धिमा दे रहा नयी पहचान, जानें कैसे

श्री राममूर्ति स्मारक ट्रस्ट के अलखनंदा रिसॉर्ट में शनिवार को दो दिवसीय संगीत कार्यशाला का शुभारंभ ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति और सचिव आदित्य मूर्ति ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यशाला में इटावा घराने के जाने माने सितार वादक शाकिर खान ने विद्यार्थियों को शास्त्रीय संगीत की बारीकियों से रूबरू कराया.

etv bharat
लुप्त होते शास्त्रीय संगीत को रिद्धिमा दे रहा नयी पहचान
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 9:24 PM IST

बरेली: श्रीराममूर्ति स्मारक ट्रस्ट के अलखनंदा रिसॉर्ट में शनिवार को दो दिवसीय संगीत कार्यशाला का शुभारंभ ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति और सचिव आदित्य मूर्ति ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यशाला में इटावा घराने के जाने माने सितार वादक शाकिर खान ने विद्यार्थियों को शास्त्रीय संगीत की बारीकियों से रूबरू कराया.

etv bharat
लुप्त होते शास्त्रीय संगीत को रिद्धिमा दे रहा नयी पहचान

इस मौके पर देव मूर्ति ने कहा कि संगीत एक ऐसी कला है जो बिना गुरु के मार्गदर्शन के अधूरी भक्ति के समान है. संगीत साधना में वो शक्ति है जो किसी भी लड़ाई को समाप्त करने की क्षमता रखती है. भारत में संगीत का इतिहास बेहद गौरवशाली रहा है लेकिन आजकल के वेस्टर्न म्यूजिक ने शास्त्रीय संगीत को हाशिए पर लाने का काम किया है. ऐसे में भारतीय शास्त्रीय संगीत को संरक्षण देकर बढ़ाने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ेंः काशी में जुटे देश भर के संत, शंकराचार्य की परंपरा को आम लोगों तक पहुंचाने पर हुई चर्चा

आज की वर्कशॉप का मकसद शास्त्रीय संगीत को जीवित रखना है. सितार वादक शाकिर खान ने कहा कि विलुप्त होते शास्त्रीय संगीत को एसआरएमएस द्वारा बढ़ावा दिया जाना एक सराहनीय कदम है. कार्यशाला में मेडिकल कॉलेज, इंजिनियरिंग कॉलेज और रिद्धिमा के 40 विद्यार्थियों के साथ ही रिद्धिमा के गुरुओं और इंजिनियरिंग कॉलेज के डीन डॉ. प्रभाकर गुप्ता, रुचि शर्मा, आशीष कुमार ने भी इसमें भाग लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: श्रीराममूर्ति स्मारक ट्रस्ट के अलखनंदा रिसॉर्ट में शनिवार को दो दिवसीय संगीत कार्यशाला का शुभारंभ ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति और सचिव आदित्य मूर्ति ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यशाला में इटावा घराने के जाने माने सितार वादक शाकिर खान ने विद्यार्थियों को शास्त्रीय संगीत की बारीकियों से रूबरू कराया.

etv bharat
लुप्त होते शास्त्रीय संगीत को रिद्धिमा दे रहा नयी पहचान

इस मौके पर देव मूर्ति ने कहा कि संगीत एक ऐसी कला है जो बिना गुरु के मार्गदर्शन के अधूरी भक्ति के समान है. संगीत साधना में वो शक्ति है जो किसी भी लड़ाई को समाप्त करने की क्षमता रखती है. भारत में संगीत का इतिहास बेहद गौरवशाली रहा है लेकिन आजकल के वेस्टर्न म्यूजिक ने शास्त्रीय संगीत को हाशिए पर लाने का काम किया है. ऐसे में भारतीय शास्त्रीय संगीत को संरक्षण देकर बढ़ाने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ेंः काशी में जुटे देश भर के संत, शंकराचार्य की परंपरा को आम लोगों तक पहुंचाने पर हुई चर्चा

आज की वर्कशॉप का मकसद शास्त्रीय संगीत को जीवित रखना है. सितार वादक शाकिर खान ने कहा कि विलुप्त होते शास्त्रीय संगीत को एसआरएमएस द्वारा बढ़ावा दिया जाना एक सराहनीय कदम है. कार्यशाला में मेडिकल कॉलेज, इंजिनियरिंग कॉलेज और रिद्धिमा के 40 विद्यार्थियों के साथ ही रिद्धिमा के गुरुओं और इंजिनियरिंग कॉलेज के डीन डॉ. प्रभाकर गुप्ता, रुचि शर्मा, आशीष कुमार ने भी इसमें भाग लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.