ETV Bharat / state

दो गुटों के विवाद में बीच-बचाव करने आए रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने युवक को मारी गोली, गिरफ्तार

बरेली में एक रेस्टोरेंट में दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद में बीच बचाव करने आए रेस्टोरेंट वेटर ने एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक को निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने आऱोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दो गुटों के विवाद
दो गुटों के विवाद
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 7:33 PM IST

बरेली: प्रेम नगर थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में महिला मित्र को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद में बीच बचाव करने आए रेस्टोरेंट्स के कर्मचारियों से भी झगड़ा हो गया. रेस्टोरेंट के वेटर ने एक युवक के गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. मामला शनिवार रात का है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात में एक रेस्टोरेंट में दो गुटों में महिला मित्र को लेकर विवाद हो गया. रेस्टोरेंट के अंदर हो रही मारपीट में बचाव करने आए रेस्टोरेंट के कर्मचारियों का गौतम यादव नाम के युवक से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने अवैध तमंचे से गौतम यादव के पीठ में गोली मार दी. गोली लगने से घायल गौतम यादव को रात में ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गौतम की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

महिला मित्र को लेकर हुआ था विवाद: बताया जा रहा है कि गौतम यादव का महिला मित्र से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद महिला मित्र के साथ बैठे युवकों का गौतम यादव से विवाद हो गया. दोनों गुटों में विवाद रेस्टोरेंट के अंदर हुआ था, धीरे-धीरे लोग सड़क पर आ गए. इसी बीच-बचाव में कर्मचारी ने गौतम की पीठ में गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्टोरेंट के वेटर आनंद बाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया है. उसे जेल भेजा जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि प्रेम नगर थाना क्षेत्र में गौतम यादव नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ में खाना खाने गया था. जिसका किसी बात को लेकर रेस्टोरेंट के कर्मचारी से विवाद हो गया. जिसमें आनंद बाल्मीकि नाम के युवक ने गौतम यादव के ऊपर तमंचे से फायर किया. फायर गौतम यादव की कमर में जा लगा. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. पीड़ित की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आनंद बाल्मीकि को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें:Firing In Bulandshahr : दो समुदायों के बीच चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, तीन सगे भाई घायल

बरेली: प्रेम नगर थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में महिला मित्र को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद में बीच बचाव करने आए रेस्टोरेंट्स के कर्मचारियों से भी झगड़ा हो गया. रेस्टोरेंट के वेटर ने एक युवक के गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. मामला शनिवार रात का है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात में एक रेस्टोरेंट में दो गुटों में महिला मित्र को लेकर विवाद हो गया. रेस्टोरेंट के अंदर हो रही मारपीट में बचाव करने आए रेस्टोरेंट के कर्मचारियों का गौतम यादव नाम के युवक से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने अवैध तमंचे से गौतम यादव के पीठ में गोली मार दी. गोली लगने से घायल गौतम यादव को रात में ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गौतम की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

महिला मित्र को लेकर हुआ था विवाद: बताया जा रहा है कि गौतम यादव का महिला मित्र से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद महिला मित्र के साथ बैठे युवकों का गौतम यादव से विवाद हो गया. दोनों गुटों में विवाद रेस्टोरेंट के अंदर हुआ था, धीरे-धीरे लोग सड़क पर आ गए. इसी बीच-बचाव में कर्मचारी ने गौतम की पीठ में गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्टोरेंट के वेटर आनंद बाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया है. उसे जेल भेजा जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि प्रेम नगर थाना क्षेत्र में गौतम यादव नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ में खाना खाने गया था. जिसका किसी बात को लेकर रेस्टोरेंट के कर्मचारी से विवाद हो गया. जिसमें आनंद बाल्मीकि नाम के युवक ने गौतम यादव के ऊपर तमंचे से फायर किया. फायर गौतम यादव की कमर में जा लगा. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. पीड़ित की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आनंद बाल्मीकि को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें:Firing In Bulandshahr : दो समुदायों के बीच चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, तीन सगे भाई घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.