ETV Bharat / state

बरेली में निकली राम बारात, ऐतिहासिक फागुनी रामलीला शुरू - बरेली की राम बारात

बरेली में फागुनी रामलीला का मंचन किया जाता है. यह रामलीला पिछले 161 वर्षों से लगातार होता चला रहा है. यूनेस्को ने इस रामलीला को 2015 में विश्व धरोहर घोषित किया था.

बरेली में निकली राम बरात
बरेली में निकली राम बरात
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 8:22 PM IST

बरेली: बहुत कम ही लोगों को मालूम है कि फागुन में भी रामलीला का मंचन किया जाता है. इस अनोखी रामलीला का आयोजन बरेली के बड़ी वमनपुरी में पिछले 161 वर्षों से लगातार होता चला रहा है. लोगों का मानना है कि भगवान राम ने रावण का अंत इसी फागुन के महीने में किया था. यूनेस्को ने इस रामलीला को 2015 में विश्व धरोहर घोषित किया था.

यूनेस्को ने इस रामलीला को 2015 में विश्व धरोहर घोषित किया था
बरेली महानगर के बीच स्थित मोहल्ला बबनपुरी में इस अनोखी रामलीला का मंचन किया जाता है. यह रामलीला हर साल फाल्गुन शुल्क नवमी (26 मार्च) को प्रारंभ होकर चैत कृष्ण द्वादशी (8 अप्रैल)तक आयोजित की जाती है. इस रामलीला के दौरान खास फागुनी पूर्णिमा के दिन शहर से मुख्य बाजारों से होकर भगवान श्रीराम की बारात निकाली जाती है. श्रीराम बारात के साथ बग्गी और ठेलो पर रंग भरे ड्रम लेकर चल रहे लोग एक दूसरे को सराबोर करते हैं.

होली से एक दिन पहले निकाली जाती है राम बारात

संत तुलसीदास कृत रामचरितमानस को आधार बनाकर शुरू की गई. 14 दिन तक चलने वाली इस रामलीला के दौरान खर दूषण, मेघनाथ वध, राम बारात, रावण वध, राम तिलक उत्सव के बाद संपन्न होती है. लोगों का मानना है कि रावण का अंत इसी महीने में हुआ था. चैत्र मास में रावण वध के संबंध में स्कंद पुराण में दी गई कथा के अनुसार राम रावण युद्ध माघ द्वितीय से लेकर चैत्र कृष्ण चतुर्दशी तक 87 दिन तक चला था. लक्ष्मण मूर्छा के कारण बीच में केवल 15 दिन संग्राम बंद रहा और शेष 72 दिन तक दोनों पक्षों में युद्ध हुआ था. इसलिए बरेली में यह रामलीला का मंचन होली के समय कराया जाता है. होली से एक दिन पहले ऐतिहासिक राम बारात को शहर से बड़ी धूमधाम से निकाला जाता है.

पुलिस के साथ पीएसी की भी तैनाती

यूनेस्को ने इस रामलीला को 2015 में विश्व धरोहर घोषित किया था. तब से उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने रामलीला के संरक्षण के लिए एक लाख रुपये कमेटी को देना शुरू कर दिया है. इस अनोखी रामलीला और राम बारात देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और यहां आकर रामलीला और राम बारात का भरपूर आनंद उठाते हैं. रामलीला राम बारात की सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ-साथ पीएसी की कंपनी भी लगाई गई है.

बरेली: बहुत कम ही लोगों को मालूम है कि फागुन में भी रामलीला का मंचन किया जाता है. इस अनोखी रामलीला का आयोजन बरेली के बड़ी वमनपुरी में पिछले 161 वर्षों से लगातार होता चला रहा है. लोगों का मानना है कि भगवान राम ने रावण का अंत इसी फागुन के महीने में किया था. यूनेस्को ने इस रामलीला को 2015 में विश्व धरोहर घोषित किया था.

यूनेस्को ने इस रामलीला को 2015 में विश्व धरोहर घोषित किया था
बरेली महानगर के बीच स्थित मोहल्ला बबनपुरी में इस अनोखी रामलीला का मंचन किया जाता है. यह रामलीला हर साल फाल्गुन शुल्क नवमी (26 मार्च) को प्रारंभ होकर चैत कृष्ण द्वादशी (8 अप्रैल)तक आयोजित की जाती है. इस रामलीला के दौरान खास फागुनी पूर्णिमा के दिन शहर से मुख्य बाजारों से होकर भगवान श्रीराम की बारात निकाली जाती है. श्रीराम बारात के साथ बग्गी और ठेलो पर रंग भरे ड्रम लेकर चल रहे लोग एक दूसरे को सराबोर करते हैं.

होली से एक दिन पहले निकाली जाती है राम बारात

संत तुलसीदास कृत रामचरितमानस को आधार बनाकर शुरू की गई. 14 दिन तक चलने वाली इस रामलीला के दौरान खर दूषण, मेघनाथ वध, राम बारात, रावण वध, राम तिलक उत्सव के बाद संपन्न होती है. लोगों का मानना है कि रावण का अंत इसी महीने में हुआ था. चैत्र मास में रावण वध के संबंध में स्कंद पुराण में दी गई कथा के अनुसार राम रावण युद्ध माघ द्वितीय से लेकर चैत्र कृष्ण चतुर्दशी तक 87 दिन तक चला था. लक्ष्मण मूर्छा के कारण बीच में केवल 15 दिन संग्राम बंद रहा और शेष 72 दिन तक दोनों पक्षों में युद्ध हुआ था. इसलिए बरेली में यह रामलीला का मंचन होली के समय कराया जाता है. होली से एक दिन पहले ऐतिहासिक राम बारात को शहर से बड़ी धूमधाम से निकाला जाता है.

पुलिस के साथ पीएसी की भी तैनाती

यूनेस्को ने इस रामलीला को 2015 में विश्व धरोहर घोषित किया था. तब से उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने रामलीला के संरक्षण के लिए एक लाख रुपये कमेटी को देना शुरू कर दिया है. इस अनोखी रामलीला और राम बारात देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और यहां आकर रामलीला और राम बारात का भरपूर आनंद उठाते हैं. रामलीला राम बारात की सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ-साथ पीएसी की कंपनी भी लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.