बरेली: जिले के बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा ने अपने पिता के सहयोगी राजीव राणा पर संगीन आरोप लगाए थे. साक्षी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि राजीव राणा उनका पीछा कर रहे हैं और उनको और उनके पति अजितेश की हत्या करवाना चाहते हैं. इस मामले पर जब राजीव राणा से बात की गई, तो उन्होंने खुलकर मीडिया से बात की और अपना पक्ष रखा.
साक्षी को किया जा रहा गुमराह
राजीव राणा ने कहा कि जब से शादी का वीडियो वायरल हुआ है, उस दिन से मैं लगातार अपने ऑफिस आ रहा हूं. इस बात के गवाह ऑफिस में लगे सीसीटीवी हैं. उन्होंने कहा कि हर दिन वह अपने कार्यकाल में बैठे रहे हैं. साक्षी को गुमराह किया जा रहा है.
शादी पर नहीं है ऐतराज
साक्षी और अजितेश की शादी पर राजीव राणा ने कहा कि उन्हें आपत्ति नहीं है. दोनों बालिग हैं, दोनों ने समझ बूझकर फैसला लिया होगा. बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा मेरे बहुत पुराने मित्र हैं. उन्होंने मीडिया के माध्यम से यह साफ कर दिया है कि जिले में पुलिस प्रशासन है. किसी को कोई जान से नहीं मार सकता.
दलित मुद्दे पर भी दिया बयान
साक्षी के पति अजितेश के दलित होने पर राजीव राणा ने कहा कि विधायक राजेश मिश्रा के यहां कोई भी भेदभाव नहीं है. उन्होंने कहा कि अजितेश विधायक के बेटे विक्की का दोस्त है. वह आए दिन उनके घर आता रहता था. कई बार हम लोगों ने साथ बैठकर खाना तक खाया है. अगर विधायक भेदभाव करते तो वह उसको घर में घुसने तक नहीं देते. यह सब आरोप निराधार हैं.
अजितेश की हो चुकी है सगाई
ऐसा बताया जा रहा है कि अजितेश की 2016 में भोपाल की एक लड़की से सगाई भी हो गई थी, लेकिन ज्यादा दहेज की मांग से टूट गई. यह बात अजितेश ने साक्षी और उसके परिवार से छिपाई थी.