ETV Bharat / state

पीएम मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से प्रेरित होकर रेलवे कर्मियों ने कबाड़ से बनाया जिम - special news

बरेली में रेलवे कर्मचारियों ने पीएम मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से प्रेरित होकर कबाड़ से जिम बनाया है. इस जिम में यंत्रालय वर्कशॉप के कर्मचारी निःशुल्क लाभ ले सकेंगे.

etv bharat
रेलवे कर्मियों ने कबाड़ से बनाया जिम.
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 12:12 PM IST

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे यांत्रिक कारखाने के कर्मचारियों को प्रधानमंत्री मोदी का फिट इंडिया अभियान ऐसा भाया कि उन्होंने कबाड़ से जिम तैयार कर डाला. कर्मचारियों ने पहले बदहाल पड़े पार्क की साफ-सफाई की. उसके बाद पूरी टीम ने जुटकर रेलवे के कबाड़ से ही जिम की मशीने बनाईं.पार्क में बने ओपन जिम का उद्घाटन जीएम से कराने की तैयारी है.

रेलवे कर्मियों ने कबाड़ से बनाया जिम.

कबाड़ से बनाई फिटनेस मशीनें
पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाने में बड़ी संख्या में खेल कोटे से भर्ती हुए कर्मचारी हैं. ये कर्मचारी हमेशा नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. मुख्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी और क्रीड़ा अधिकारी राज कुमार का भी इसमें योगदान रहता है. इस बार इन लोगों ने मिलकर ओपन जिम तैयार किया है. इस जिम में कबाड़ से फिटनेस मशीनों को तैयार किया गया है.

इन लोगों का रहा योगदान
अभी तक जिम में पुशअप्स मशीन, ट्वीस्टर मशीन,स्ट्रेप्स मशीन, पेरलल डिप्स मशीन और हैंगिंग लेग मशीन लगाई जा चुकी है. पूरी टीम ने पार्क में ही सारा सामान लाकर इन मशीनों को तैयार किया है. मशीनों को बनाने में एमएसई शिवकमार, पंकज कुशवाह, मकेश शर्मा सहित कई लोगों का योगदान रहा.

पीएम मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से मिली प्रेरणा
यंत्रालय वर्कशॉप में लगभग दो हजार कर्मचारी काम करते हैं. जिम बनने से इनको भी लाभ मिलेगा और यह जिम निःशुल्क होगा. प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से इस जिम का बनाने की प्रेरणा मिली थी.

यह हैं आकर्षण का केन्द्र
यंत्रालय के इस पार्क में रेलवे के कबाड़ से ही विशालकाय डायनासोर और मछली भी बनाई गई है. ट्रेनों में लगने वाले पंखों के खराब परों से विशालकाय मछली बनाई गई है. डायनासोर के साथ ही उसके तीन अंडे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें- आयुष्मान कार्ड होते हुए भी अधेड़ को नहीं मिला इलाज, मौत

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे यांत्रिक कारखाने के कर्मचारियों को प्रधानमंत्री मोदी का फिट इंडिया अभियान ऐसा भाया कि उन्होंने कबाड़ से जिम तैयार कर डाला. कर्मचारियों ने पहले बदहाल पड़े पार्क की साफ-सफाई की. उसके बाद पूरी टीम ने जुटकर रेलवे के कबाड़ से ही जिम की मशीने बनाईं.पार्क में बने ओपन जिम का उद्घाटन जीएम से कराने की तैयारी है.

रेलवे कर्मियों ने कबाड़ से बनाया जिम.

कबाड़ से बनाई फिटनेस मशीनें
पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाने में बड़ी संख्या में खेल कोटे से भर्ती हुए कर्मचारी हैं. ये कर्मचारी हमेशा नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. मुख्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी और क्रीड़ा अधिकारी राज कुमार का भी इसमें योगदान रहता है. इस बार इन लोगों ने मिलकर ओपन जिम तैयार किया है. इस जिम में कबाड़ से फिटनेस मशीनों को तैयार किया गया है.

इन लोगों का रहा योगदान
अभी तक जिम में पुशअप्स मशीन, ट्वीस्टर मशीन,स्ट्रेप्स मशीन, पेरलल डिप्स मशीन और हैंगिंग लेग मशीन लगाई जा चुकी है. पूरी टीम ने पार्क में ही सारा सामान लाकर इन मशीनों को तैयार किया है. मशीनों को बनाने में एमएसई शिवकमार, पंकज कुशवाह, मकेश शर्मा सहित कई लोगों का योगदान रहा.

पीएम मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से मिली प्रेरणा
यंत्रालय वर्कशॉप में लगभग दो हजार कर्मचारी काम करते हैं. जिम बनने से इनको भी लाभ मिलेगा और यह जिम निःशुल्क होगा. प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से इस जिम का बनाने की प्रेरणा मिली थी.

यह हैं आकर्षण का केन्द्र
यंत्रालय के इस पार्क में रेलवे के कबाड़ से ही विशालकाय डायनासोर और मछली भी बनाई गई है. ट्रेनों में लगने वाले पंखों के खराब परों से विशालकाय मछली बनाई गई है. डायनासोर के साथ ही उसके तीन अंडे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें- आयुष्मान कार्ड होते हुए भी अधेड़ को नहीं मिला इलाज, मौत

Intro:एंकर:-पूर्वोत्तर रेलवे यांत्रिक कारखाने के कर्मचारियों को प्रधानमंत्री मोदी का फिट इंडिया अभियान ऐसा भाया कि उन्होंने कबाड़ से जिम तैयार कर डाला । कर्मचारियों ने पहले बदहाल पड़े पार्क की साफ - सफाई की । उसके बाद पूरी टीम ने जुटकर रेलवे के कबाड़ से ही जिम की मशीने बना डालीं ।


Body:Vo1:- पार्क में बने ओपन जिम का उद्घाटन जीएम से कराने की तैयारी है । पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाने में बड़ी संख्या में खेल कोटे से भर्ती हुए कर्मचारी हैं । ये कर्मचारी हमेशा नए - नए प्रयोग करते रहते हैं । मुख्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी और क्रीड़ा अधिकारी राज कुमार का भी इसमें योगदान रहता हैइस बार इन लोगों ने मिलकर ओपन जिम तैयार किया है । इस जिम में कबाड़ से फिटनेस मशीनों को तैयार किया गया है । 


बाइट:-राजकुमार क्रीड़ाधिकारी


Vo2:-अभी तक जिम में पुशअप्स मशीन , ट्वीस्टर मशीन ,स्ट्रेप्स मशीन , पेरलल डिप्स मशीन और हैंगिंग लेग मशीन लगाई जा चुकी _ है । पूरी टीम ने पार्क में ही सारा सामान लाकर इन मशीनों को तैयार किया है । मशीनों को बनाने में एमएसई शिवकमार , पंकज कुशवाह . मकेश शर्मा , सुहैल अली , मनोज यादव , शिव शंकर , अनिल शर्मा का विशेष योगदान रहा । अब इस ओपन जिम का लोग फायदा उठा सकेंगे ।


बाइट:-सोहेल अली




Conclusion:Fvo:-यंत्रालय में काम करते हैं दो हजार कर्मचारी 

यंत्रालय वर्कशॉप में लगभग दो हजार कर्मचारी काम करते हैं । जिम बनने से इनको भी लाभ मिलेगा । जिम निःशुल्क होगा । प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से इस जिम का बनाने की प्रेरणा मिली थी । कबाड़ से जिम बनने से सफाई भी हो गई है ।

 *डायनासोर - मछली भी बनाई *

यंत्रालय के इस पार्क में रेलवे के कबाड़ से ही विशालकाय डायनासोर और मछली भी बनाई जा चुकी है । ट्रेनों में लगने वाले पंखों के खराब परों से विशालकाय मछली बनाई गई है । डायनासोर के साथ ही उसके तीन अंडे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं ।


रंजीत शर्मा

9536666643

ईटीवी भारत,बरेली।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.