बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल जल्द ही मथुरा से वृंदावन के बीच श्रद्धालुओं के लिए एक रेल बस की सौगात देने जा रहा है. इस रेल बस को बरेली के पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाने में तैयार किया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जन्माष्टमी के मौके पर यात्रियों के लिए मथुरा जंक्शन से वृंदावन के बीच सफर शुरू कर दिया जाएगा. 46 यात्रियों वाली रेल बस आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. मथुरा और कृष्ण जन्म भूमि की झलकियां भी रेल बस में देखने को मिलेगी. इसमें बैठकर पर्यटक सफर कर पायेंगे.
![ईटीवी भारत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-brl-01-railbas-pkg-up10133_16072022082828_1607f_1657940308_1011.jpg)
इसे भी पढ़े-धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की बनेगी नई पहचान : पर्यटन मंत्री
मथुरा से वृंदावन की कराएगी सैर: बरेली के पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाने में तैयार की जा रही रेल बस का नाम सारथी रखा गया है. यह रेल बस मथुरा रेलवे स्टेशन से वृंदावन आने जाने वाले श्रद्धालुओं का सफर कराएगी. मथुरा में बांके बिहारी के भक्त बड़ी दूर दूर से दर्शन करने आते हैं. श्रद्धालुओं को देखते हुए भारत सरकार की तरफ से पूर्वोत्तर रेलवे से इस रेलबस को तैयार कराया जा रहा है, ताकि मथुरा आने वाले पर्यटकों को रेल सफर के दौरान भक्ति में बनाए जा सके. रेल बस मथुरा जंक्शन से वृंदावन के बीच 11 किलोमीटर के सफर को तय करेगी.
जन्माष्टमी पर मिल सकती है सौगात: बरेली के पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर यांत्रिक कारखाने में बनाई जा रही आधुनिक सुविधाओं से लैस सेल बस सारथी के बनने की उम्मीद कृष्ण जन्माष्टमी तक लगाई जा रही है और बताया जा रहा है कि कृष्ण जन्माष्टमी की मौके पर कृष्ण भक्तों को मथुरा आने वाले पर्यटक को को इस आधुनिक नई रेल बस में सफर करने की सौगात मिल जाएगी. कारखाने के कर्मचारी बड़ी मेहनत से इस रेल बस को आधुनिक रूप देने में लगे हुए हैं. ताकि जल्द इस नई रेलवे स्कूल मथुरा जंक्शन से वृंदावन के बीच यात्रियों को सफर कराया जा सके.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत