ETV Bharat / state

64 से अधिक अंतर धार्मिक शादी कराने वाले पंडित ने मांगी पुलिस सुरक्षा - Muslim women marry Hindu youths

उत्तर प्रदेश की बरेली में 64 से अधिक अंतर-धार्मिक विवाह संपन्न कराने वाले अगस्त्य मुनि आश्रम के एक पुजारी ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि पुजारी की मांग को देखते हुए इंटेलिजेंस से रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट के आधार पर ही उन्हें सुरक्षा दी जाएगी.

अंतर धार्मिक शादी
अंतर धार्मिक शादी
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 2:46 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 5:39 PM IST

अंतर-धार्मिक विवाह संपन्न कराने वाले पुजारी ने मांगी सुरक्षा

बरेली: बरेली में अगस्त्य मुनि आश्रम के पुजारी पंडित केके शंखधर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अखिलेश चौरसिया से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की है. पुजारी पंडित केके शंखधर अंतर धार्मिक विवाह कराने के लिए मशहूर हो गए हैं. उनका कहना है कि उन्हें आए दिन धमकी भरे फोन आ रहे हैं. पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि हाल ही में दूसरे समुदाय के युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.

पुजारी पंडित केके शंखधर ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उन्होंने पिछले छह वर्षों में 64 मुस्लिम महिलाओं की हिंदू पुरुषों के साथ शादियां कराई हैं. 2022 में अब तक वह 20 शादियां करा चुके हैं. प्रार्थना पत्र में शंखधर ने दावा किया कि हाल ही में उसे कुछ युवकों ने एक धर्मस्थल के पास रोका और धमकाया. उन्होंने भागकर किसी तरह जान बचाई.

पुजारी ने दावा किया कि उन्हें निजी नंबरों से फोन आ रहे हैं, जहां कॉल करने वाले उनका सिर कलम करने की धमकी दे रहे हैं. शंखधर ने कहा कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह हिंदू पुरुषों से शादी करने वाली गैर-हिंदू महिलाओं के लिए रस्में निभाते हैं और उन्हें शादी से पहले अपना धर्म बदलने में मदद करते हैं. एसएसपी ने अखिलेश चौरसिया ने बताया कि शंखधर के आवेदन को स्थानीय खुफिया इकाई के सर्कल अधिकारी को भेज दिया गया है. इंटेलिजेंस से इस पर एक रिपोर्ट मांगी गई है. पुजारी को सुरक्षा देने का निर्णय रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा.

यह भी पढे़ं:'लव जिहाद' से डरी सरकार, अंतर धार्मिक विवाह प्रोत्साहन योजना में होगा संशोधन

अंतर-धार्मिक विवाह संपन्न कराने वाले पुजारी ने मांगी सुरक्षा

बरेली: बरेली में अगस्त्य मुनि आश्रम के पुजारी पंडित केके शंखधर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अखिलेश चौरसिया से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की है. पुजारी पंडित केके शंखधर अंतर धार्मिक विवाह कराने के लिए मशहूर हो गए हैं. उनका कहना है कि उन्हें आए दिन धमकी भरे फोन आ रहे हैं. पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि हाल ही में दूसरे समुदाय के युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.

पुजारी पंडित केके शंखधर ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उन्होंने पिछले छह वर्षों में 64 मुस्लिम महिलाओं की हिंदू पुरुषों के साथ शादियां कराई हैं. 2022 में अब तक वह 20 शादियां करा चुके हैं. प्रार्थना पत्र में शंखधर ने दावा किया कि हाल ही में उसे कुछ युवकों ने एक धर्मस्थल के पास रोका और धमकाया. उन्होंने भागकर किसी तरह जान बचाई.

पुजारी ने दावा किया कि उन्हें निजी नंबरों से फोन आ रहे हैं, जहां कॉल करने वाले उनका सिर कलम करने की धमकी दे रहे हैं. शंखधर ने कहा कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह हिंदू पुरुषों से शादी करने वाली गैर-हिंदू महिलाओं के लिए रस्में निभाते हैं और उन्हें शादी से पहले अपना धर्म बदलने में मदद करते हैं. एसएसपी ने अखिलेश चौरसिया ने बताया कि शंखधर के आवेदन को स्थानीय खुफिया इकाई के सर्कल अधिकारी को भेज दिया गया है. इंटेलिजेंस से इस पर एक रिपोर्ट मांगी गई है. पुजारी को सुरक्षा देने का निर्णय रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा.

यह भी पढे़ं:'लव जिहाद' से डरी सरकार, अंतर धार्मिक विवाह प्रोत्साहन योजना में होगा संशोधन

Last Updated : Dec 15, 2022, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.