ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में प्रधान को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत

यूपी के बरेली में चुनावी रंजिश में नवनिर्वाचित प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप पूर्व प्रधान और प्रधान पद के प्रत्याशी पर लगा है. पुलिस हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

author img

By

Published : May 21, 2021, 12:52 AM IST

बरेलीः जिले में पंचायत चुनावी रंजिश को लेकर गुरुवार शाम को ग्राम प्रधान की सरेराह गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप प्रधान पद प्रत्याशी और एक अन्य पूर्व प्रधान पर लगा है. मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते गांव परगवा में तनाव की स्थिति बनी हुई है और मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. पुलिस ने मृतक प्रधान की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी टीमें बना कर दबिश दी जा रही है.

मृतक इसहाक रिजवी.
मृतक इसहाक रिजवी.

गांव के पास घेरकर मारी गोली
कैंट थाना के गांव परगवा के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान इसहाक रिजवी गुरुवार को अपनी पत्नी शकीना के साथ दवा लेकर बाइक से लौट रहा थे. गांव के पास पहुंचते ही चार लोगों ने घेर कर तमंचे से प्रधान इसहाक को तीन गोलियां मार दी. जिससे ग्राम प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई. बदमाशों ने इस वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, बदमाशों ने प्रधान की पत्नी को कोई चोट नहीं पहुंचाई.

गांव परगवा में हंगामा करते मृतक के परिजन.
गांव परगवा में हंगामा करते मृतक के परिजन.

चुनाव जीतने के बाद से ही आरोपी दे रहे थे धमकी
बताया जा रहा है कि इसहाक रिजवी का गांव के ही प्रधान प्रत्याशी मोहर सिंह और पूर्व प्रधान रतनलाल से चुनाव को लेकर रंजिश चल रही है. इसी रंजिश में गुरुवार की शाम को घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी ग्राम प्रधान का चुनाव जीतने के बाद से ही लगातार धमकी दे रहे थे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही पूर्व प्रधान रतनलाल और प्रधान प्रत्याशी मोहर सिंह ने अपने दो अन्य साथियो की मदद से अवैध तमंचों से गोलियों से भून कर हत्या कर दी और फरार हो गए.

घटना स्थल पर पड़ी मृतक की बाइक.
घटना स्थल पर पड़ी मृतक की बाइक.

यह भी पढ़ें-मामूली विवाद में पड़ोसी ने मारी गोली, युवक की मौत

परिजनों ने किया हंगामा, एसपी ने कराया शांत
गोली चलने की जानकारी लगते ही कैंट थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. दो समुदाय जुड़ा होने के चलते मृतक पक्ष के लोग हंगामा करने लगे. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण खुद मौके पर पहुंचे और पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी के काफी समझाने पर लोग शांत हुए. पुलिस मृतक ग्राम प्रधान के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है. एसएसपी ने बताया कि मृतक प्रधान की पत्नी की तहरीर पर मोहर सिंह और रतनलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी टीमें बना कर दबिश दी जा रही है.

बरेलीः जिले में पंचायत चुनावी रंजिश को लेकर गुरुवार शाम को ग्राम प्रधान की सरेराह गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप प्रधान पद प्रत्याशी और एक अन्य पूर्व प्रधान पर लगा है. मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते गांव परगवा में तनाव की स्थिति बनी हुई है और मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. पुलिस ने मृतक प्रधान की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी टीमें बना कर दबिश दी जा रही है.

मृतक इसहाक रिजवी.
मृतक इसहाक रिजवी.

गांव के पास घेरकर मारी गोली
कैंट थाना के गांव परगवा के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान इसहाक रिजवी गुरुवार को अपनी पत्नी शकीना के साथ दवा लेकर बाइक से लौट रहा थे. गांव के पास पहुंचते ही चार लोगों ने घेर कर तमंचे से प्रधान इसहाक को तीन गोलियां मार दी. जिससे ग्राम प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई. बदमाशों ने इस वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, बदमाशों ने प्रधान की पत्नी को कोई चोट नहीं पहुंचाई.

गांव परगवा में हंगामा करते मृतक के परिजन.
गांव परगवा में हंगामा करते मृतक के परिजन.

चुनाव जीतने के बाद से ही आरोपी दे रहे थे धमकी
बताया जा रहा है कि इसहाक रिजवी का गांव के ही प्रधान प्रत्याशी मोहर सिंह और पूर्व प्रधान रतनलाल से चुनाव को लेकर रंजिश चल रही है. इसी रंजिश में गुरुवार की शाम को घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी ग्राम प्रधान का चुनाव जीतने के बाद से ही लगातार धमकी दे रहे थे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही पूर्व प्रधान रतनलाल और प्रधान प्रत्याशी मोहर सिंह ने अपने दो अन्य साथियो की मदद से अवैध तमंचों से गोलियों से भून कर हत्या कर दी और फरार हो गए.

घटना स्थल पर पड़ी मृतक की बाइक.
घटना स्थल पर पड़ी मृतक की बाइक.

यह भी पढ़ें-मामूली विवाद में पड़ोसी ने मारी गोली, युवक की मौत

परिजनों ने किया हंगामा, एसपी ने कराया शांत
गोली चलने की जानकारी लगते ही कैंट थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. दो समुदाय जुड़ा होने के चलते मृतक पक्ष के लोग हंगामा करने लगे. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण खुद मौके पर पहुंचे और पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी के काफी समझाने पर लोग शांत हुए. पुलिस मृतक ग्राम प्रधान के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है. एसएसपी ने बताया कि मृतक प्रधान की पत्नी की तहरीर पर मोहर सिंह और रतनलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी टीमें बना कर दबिश दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.