बरेली: कोरोना से जंग में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंटस की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर मंडल पीपीई किट को तैयार कर रहा है. इज्जतनगर मंडल में बने वर्कशॉप में 3750 किट बनाए जाने हैं. इन किटों के बन जाने से चिकित्साकर्मियों को बहुत सुविधा मिलेगी.
पूर्वोत्तर रेलवे शुरू कर चुका किट बनाने का काम
रेल मंत्रालय से मंजूरी के बाद पूर्वोत्तर रेलवे 20 हजार PPE किट के उत्पादन का काम शुरू कर चुका है. इसके तहत बरेली के इज्जतनगर मंडल को 3750 पीपीई किट बनाने हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण मरीजों के इलाज में सरकारी अस्पताल संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मांग PPE किट की है. ये किट डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ को वायरस के संक्रमण से बचाती है. इस किट में व्यक्ति सिर से लेकर पैर तक ढका रहता है.