बरेलीः उत्तर प्रदेश में तस्करों के खिलाफ पुलिस बड़ा अभियान चला रही है. बरेली जिला में एसएसपी के निर्देश पर बारादरी थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी तस्कर रिफाकत की 10 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. तस्कर की संपत्ति को पुलिस ने सफेमा एक्ट के तहत सीज करते हुए जब्त की है. इसके अलावा एसएसपी ने पांच स्मैक तस्करों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है.
यह भी पढ़ें- UPTET 2021: कुछ ही घंटों में जारी होगा पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
कभी जरी जरदोजी का काम करने वाला रिफाकत देखते ही देखते करोड़ों की संपत्ति का मालिक हो गया. उसके साथी और परिवार के लोगों के पास अचानक मोटा पैसा आ गया. पुलिस की जांच में पता चला कि रिफाकत ने तस्करी की कमाई से करोड़ों रुपये की संपत्ति बना ली है. बारादरी थाना पुलिस ने कुछ समय पहले तस्कर रिफाकत को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था.
बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस ने दिल्ली एनबीसी को इसकी रिपोर्ट भेज दी है. रिपोर्ट जाने के बाद सफेमा के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसके तहत उसकी संपत्ति को एक माह में फ्रीज कर दिया जाएगा. पुलिस को उसके पास से अब तक 10 करोड़ के आस-पास की संपत्ति मिल चुकी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप