बरेली: जनपद में कोतवाली क्षेत्र के बॉर्न बेबी फोल्ट से ढाई साल पहले एक बच्चे का अपहरण हुआ था. शनिवार को एएचटीयू व सर्विलांस टीम ने बच्चे को बरामद कर आर्य समाज अनाथ आश्रम भेज दिया है. वहीं, मामले का खुलासा करते हुए मासूम की बुआ और उसक प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्त में आया महिला का प्रेमी पहले पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात था, लेकिन कुछ सालों पहले वीआरएस ले लिया था. वहीं, बच्चे को आर्य समाज अनाथ आश्रम भेज दिया गया है.
किला थाना क्षेत्र के रहने वाली अन्नू चंद्रा ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके भाई-भाभी के साथ रह रहा मासूम उनका बेटा नहीं है. बल्कि बच्चे को नाजायज तरीके से गोद लेकर पाल रहे हैं. इसके बाद बाल कल्याण समिति ने बच्चे की जांच कर उसको बोर्न बेबी फोल्ड भेज दिया था. जहां से 26 मार्च 2021 को बच्चे की बुआ अन्नू चंद्रा उसे डॉक्टर को दिखाने के बहाने लेकर गई और फिर अपहरण कर फरार हो गई.
इसके बाद पुलिस ने अन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अबतक उसकी तलाश कर रही थी. 9 साल के मासूम के अपहरण में जब कुछ हाथ नहीं लगा तो मामले की जांच पुलिस ऑफिस स्थित एएचटीयू (ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) को भेजी गई. जब टीम जांच में जुटी तो ढाई साल बाद पुलिस को कामयाबी हासिल हुई. पुलिस की जांच में पता चला कि मासूम आरुष का अपहरण करने वाली अन्नू अपने प्रेमी इकबाल सिंह के रहती है. वहीं, विवेचना के दौरान पता चला कि इकबाल सिंह यूपी पुलिस में सिपाही था, लेकिन कुछ समय पहले ही उसने वीआसएस ले लिया है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बरेली जंक्शन के पास बने हनुमान मंदिर के पास से दोनों आरोपियों अन्नू चंद्रा और उसके प्रेम इकबाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, बच्चे को बरामद कर लिया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. जबकि बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया. जहां से बच्चे को आर्य समाज अनाथालय भेज दिया गया. मासूम का ढाई साल पहले अपहरण किया गया था.
यह भी पढ़ें: खनन अधिकारी की कार्रवाई से परेशान खनन माफिया, बच्चे को किडनैप करने का किया प्रयास