बरेलीः बुजुर्ग दंपति जिले के आशापुरा में अकेले रहते हैं और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जब उनको ऑक्सीजन की जरूरत हुई तो बरेली पुलिस ने दो ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर उनकी मदद की.
बुजुर्ग दंपति रहते हैं अकेले
आशापुरा में 70 बर्षीय विशेष कुमार सक्सेना अपनी 67 वर्षीय पत्नी सरोज सक्सेना के साथ रहते हैं. इनका बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है और बेटी मीनाक्षी सक्सेना रतलाम में अपने पति के साथ रहती हैं. विशेष कुमार सक्सेना बरेली में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. बुजुर्ग दंपत्ति इस कोरोना महामारी में कोरोना की चपेट में आ गए और दोनों पॉजिटिव हो गए. अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति की देखभाल करने वाला उनके साथ कोई नहीं है.
नहीं था मदद करने वाला
पॉजिटिव होने के चलते बुजुर्ग विशेष कुमार सक्सेना और उनकी पत्नी सरोज सक्सेना का जब ऑक्सीजन लेवल कम हुआ तो उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत हुई. लेकिन उनकी कोई मदद करने वाला कोई नहीं मिला, जिसके कारण उनको ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला. बाद में रतलाम के डीआईजी सुशांत कुमार सक्सेना ने आंवला सीओ चमन सिंह चावड़ा को कॉल करके बरेली में रह रहे बुजुर्ग दंपति को दो ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद पहुंचाने को कहा, जिसके बाद सीओ चमन सिंह चावड़ा ने पॉजिटिव बुजुर्ग दंपत्ति को दो ऑक्सीजन सिलेंडर उनके घर पहुंचा दिए.
सीओ का क्षेत्र 50 किलोमीटर दूर
आंवला के सीओ चमन सिंह चावड़ा का क्षेत्र बरेली से 50 किलोमीटर दूर है, जहां उन्होंने पहले दो खाली ऑक्सीजन सिलेंडर की तलाश कराए और फिर उनको बरेली में कोतवाली क्षेत्र के इस्लामिया मार्केट की गैस एजेंसी पर लेकर भेजा. पर वहां ऑक्सीजन उपलब्ध न होने के चलते ऑक्सीजन सिलेंडर भरे न जा सके. इसके बाद सीबी गंज में दोनों ऑक्सीजन सिलेंडरों को भरवा कर सीओ ने बुजुर्ग दंपति के घर पहुंचा दिए.
यह भी पढ़ेंः-1500 में मिल रहा कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, वीडियो वायरल
बुजुर्ग दंपति ने पुलिस को दी दुआएं
भमोरा थाने में तैनात दारोगा विजयपाल ने आंवला सीओ के आदेश पर दोनों ऑक्सीजन सिलेंडरों को विशेष कुमार सक्सेना के घर आशापुरा में पहुंचाया. दरोगा विजयपाल आंवला से दोनों आक्सीजन सिलेंडरों को लेकर पहुंचे थे. अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपति को पुलिस की मदद से जब दो ऑक्सीजन सिलेंडर मिल गए तो उनके चेहरे पर खुशी का ठिकाना न रहा और वह पुलिस को लाखों दुआएं देने लगे.