ETV Bharat / state

बरेली: नशे में धुत सिपाही ने बीजेपी पार्षद को पीटा, सस्पेंड - पुलिस ने भाजपा पार्षद को बेरहमी से पीटा

यूपी के बरेली में पुलिस की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है. पुलिस कॉन्स्टेबल ने एक बीजेपी पार्षद की जमकर पिटाई कर दी. पार्षदों का कहना है कि अगर अफसरों ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो पूरे नगर की सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी.

police-constable accused of assaulting bjp leader
बरेली पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 8:30 PM IST

बरेली: जिले में पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक सिपाही ने भाजपा पार्षद की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद से ही पार्षदों में आक्रोश है. उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो पूरे नगर की सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी.

police-constable accused of assaulting bjp leader
बरेली पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो आया सामनेभाजपा पार्षद के साथ मारपीट की ये सीसीटीवी फुटेज फरीदपुर के साहूकारा मोहल्ले की है. शुक्रवार रात भाजपा पार्षद विशाल अग्रवाल घर के बाहर खड़े हुए थे. इसी बीच एक सिपाही वहां आकर उनके साथ मारपीट करने लगा. पार्षद का आरोप है कि सिपाही अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था. जब उन्होंने टोका तो सिपाही गाली-गलौच करने लगा.

पार्षद का आरोप है कि सिपाही ने घर में घुसकर लात घूसों से बेरहमी से पीटा. पार्षद का कहना है कि सिपाही विपिन गुर्जर शराब पिए हुए था और शराब के नशे में उसने मारपीट की. इसके बाद भाजपा पार्षद को घसीटकर थाने के गेट तक ले गया. पार्षद ने सिपाही के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. इसके साथ ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है.

पार्षद विशाल के साथ में नगर पालिका के सभी पार्षद थाने पहुंचे. उन्होंने सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पार्षदों का कहना है कि अगर अफसरों ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो पूरे नगर की सफाई व्यवस्था ठप करवा दी जाएगी.

इस मामले में एसपी ग्रामीण का कहना है कि पुलिसकर्मी ने पार्षद की पिटाई की है वह निंदनीय है. उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था. इस वजह से सिपाही को निलंबित किया जा रहा है.

बरेली: जिले में पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक सिपाही ने भाजपा पार्षद की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद से ही पार्षदों में आक्रोश है. उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो पूरे नगर की सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी.

police-constable accused of assaulting bjp leader
बरेली पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो आया सामनेभाजपा पार्षद के साथ मारपीट की ये सीसीटीवी फुटेज फरीदपुर के साहूकारा मोहल्ले की है. शुक्रवार रात भाजपा पार्षद विशाल अग्रवाल घर के बाहर खड़े हुए थे. इसी बीच एक सिपाही वहां आकर उनके साथ मारपीट करने लगा. पार्षद का आरोप है कि सिपाही अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था. जब उन्होंने टोका तो सिपाही गाली-गलौच करने लगा.

पार्षद का आरोप है कि सिपाही ने घर में घुसकर लात घूसों से बेरहमी से पीटा. पार्षद का कहना है कि सिपाही विपिन गुर्जर शराब पिए हुए था और शराब के नशे में उसने मारपीट की. इसके बाद भाजपा पार्षद को घसीटकर थाने के गेट तक ले गया. पार्षद ने सिपाही के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. इसके साथ ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है.

पार्षद विशाल के साथ में नगर पालिका के सभी पार्षद थाने पहुंचे. उन्होंने सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पार्षदों का कहना है कि अगर अफसरों ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो पूरे नगर की सफाई व्यवस्था ठप करवा दी जाएगी.

इस मामले में एसपी ग्रामीण का कहना है कि पुलिसकर्मी ने पार्षद की पिटाई की है वह निंदनीय है. उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था. इस वजह से सिपाही को निलंबित किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 20, 2020, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.