बरेली: जिले में पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक सिपाही ने भाजपा पार्षद की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद से ही पार्षदों में आक्रोश है. उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो पूरे नगर की सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी.
![police-constable accused of assaulting bjp leader](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:49:08:1592651948_up-brl-01-police-10064_20062020162113_2006f_1592650273_539.jpg)
पार्षद का आरोप है कि सिपाही ने घर में घुसकर लात घूसों से बेरहमी से पीटा. पार्षद का कहना है कि सिपाही विपिन गुर्जर शराब पिए हुए था और शराब के नशे में उसने मारपीट की. इसके बाद भाजपा पार्षद को घसीटकर थाने के गेट तक ले गया. पार्षद ने सिपाही के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. इसके साथ ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है.
पार्षद विशाल के साथ में नगर पालिका के सभी पार्षद थाने पहुंचे. उन्होंने सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पार्षदों का कहना है कि अगर अफसरों ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो पूरे नगर की सफाई व्यवस्था ठप करवा दी जाएगी.
इस मामले में एसपी ग्रामीण का कहना है कि पुलिसकर्मी ने पार्षद की पिटाई की है वह निंदनीय है. उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था. इस वजह से सिपाही को निलंबित किया जा रहा है.