ETV Bharat / state

काम आई योगी की पहल, पुलिस ने चालान काटकर की करोड़ों की रिकवरी - बरेली में बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर काटे जा रहे चालान

बरेली: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जिला पुलिस को एक अभियान शुरु करने का निर्देश दिया था. इसके तहत यह कहा गया था कि बिना हेलमेट पहने कोई भी दो पहिया वाहक गाड़ी नहीं चलायेगा. इस अभियान से जिला पुलिस को मात्र कुछ दिनों में हुई करोड़ों रुपयों की राजस्व प्राप्ति हुई है.

चालान काटते हुये पुलिस अधिकारी
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 10:31 PM IST

Updated : Jul 4, 2019, 12:10 AM IST

बरेली: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा जिलों की पुलिस को निर्देश दिया गया था कि यातायात माह के दौरान और उसके बाद भी अभियान चलाया जाए कि कोई भी दो पहिया वाहक बिना हेलमेट के गाड़ी नहीं चलाएगा. जिले के एसएसपी मुनीराज जी द्वारा यह अभियान चलाया गया जिसमें उन्होंने मात्र 15 दिनों में करोड़ों की कमाई की.

बरेली में पुलिस अभियान

अभियान से जुड़ी बातें-
अभियान से हुई रिकॉर्ड वसूली.
हेलमेट पहनने पर दिया जोर.
ई-चालान पर भी काम जारी.
चालान से हुई एक करोड़ के ऊपर की रिकवरी.
पुलिस ने यातायात नियमों को भी लोगों को समझाया.

एसएसपी मुनीराज जी के नेतृत्व में इस अभियान की शुरुआत हुई. उन्होंने कहा कि जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों को इस अभियान में लगा दिया गया था और 15 दिनों से चल रहा यह अभियान आगे भी चलता रहेगा. मुनीराज जी ने यह भी बताया कि इतने कम दिनों में हमारी पुलिस टीम ने रिकार्ड एक करोड़ की वसूली की है. साथ ही साथ ई-चालान भी किया गया है, जिससे 15 से 20 हज़ार की रिकवरी हुई है. इस अभियान के दौरान पुलिस टीम ने सभी दो पहिया चलाने वालों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने का सबक दिया. आज के समय में करीब 70-80 फीसदी लोग हेलमेट पहनकर गाड़ी चला रहे हैं.

बरेली: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा जिलों की पुलिस को निर्देश दिया गया था कि यातायात माह के दौरान और उसके बाद भी अभियान चलाया जाए कि कोई भी दो पहिया वाहक बिना हेलमेट के गाड़ी नहीं चलाएगा. जिले के एसएसपी मुनीराज जी द्वारा यह अभियान चलाया गया जिसमें उन्होंने मात्र 15 दिनों में करोड़ों की कमाई की.

बरेली में पुलिस अभियान

अभियान से जुड़ी बातें-
अभियान से हुई रिकॉर्ड वसूली.
हेलमेट पहनने पर दिया जोर.
ई-चालान पर भी काम जारी.
चालान से हुई एक करोड़ के ऊपर की रिकवरी.
पुलिस ने यातायात नियमों को भी लोगों को समझाया.

एसएसपी मुनीराज जी के नेतृत्व में इस अभियान की शुरुआत हुई. उन्होंने कहा कि जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों को इस अभियान में लगा दिया गया था और 15 दिनों से चल रहा यह अभियान आगे भी चलता रहेगा. मुनीराज जी ने यह भी बताया कि इतने कम दिनों में हमारी पुलिस टीम ने रिकार्ड एक करोड़ की वसूली की है. साथ ही साथ ई-चालान भी किया गया है, जिससे 15 से 20 हज़ार की रिकवरी हुई है. इस अभियान के दौरान पुलिस टीम ने सभी दो पहिया चलाने वालों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने का सबक दिया. आज के समय में करीब 70-80 फीसदी लोग हेलमेट पहनकर गाड़ी चला रहे हैं.

Intro:बरेली। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों की पुलिस को निर्देश दिया था कि यातायात माह के दौरान और उसके बाद भी अभियान चलाया जाए कि कोई भी दोपहिया वाहन चलाने वाला बिना हेलमेट के गाड़ी नहीं चलाएगा।

जिले के एसएसपी मुनीराज जी ने यह अभियान चलाया और मात्र 15 दिनों के अंदर करोड़ों की कमाई की।


Body:एसएसपी के नेतृत्व में चलाया गया अभियान

एसएसपी मुनीराज जी के नेतृत्व में जिले में इस अभियान की शुरुआत हुई थी। मुनीराज जी ने बताया कि पूरे जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों को इस अभियान में लगाया गया था। उन्होंने कहा कि 15 दिनों से जारी यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

अभियान से हुई रिकॉर्ड वसूली

एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिन पहले यह अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि इतने कम दिनों में हमारी पुलिस टीम ने रिकॉर्ड 1 करोड़ की वसूली की है। अभी तक की यह सबसे बड़ी वसूली है। उन्होंने कहा कि ई चालान भी किये गए हैं। ई चालान से 15 से 20 हज़ार की रिकवरी हुई है।

हेलमेट पहनने पर दिया ज़ोर

मुनीराज जी ने कहा कि इस अभियान के दौरान पुलिस टीम ने सभी दो पहिया चलाने वालों को हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाने का सबक दिया गया। उन्होंने कहा कि इस सबक का असर भी बहुत हुआ है। आज के समय में करीब 70-80 फीसदी लोग हेलमेट पहनकर गाड़ी चला रहे हैं।

आगे भी देते रहेंगे सीख

एसएसपी ने जोर देते हुए कहा कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। पुलिस विभाग समय-समय पर लोगों को यह सीख देता रहेगा कि हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाया जाए।




Conclusion:हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने से व्यक्ति सुरक्षित रहता है। कोई भी हादसा होने पर व्यक्ति बच सकता है। इसलिए सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।

अनुराग मिश्र

9450024711
8318122246
Last Updated : Jul 4, 2019, 12:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.