बरेली : जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बरेली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 5 माह की बच्ची का अपहरण करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला जिले की कोतवाली क्षेत्र का है, जहां दामोदर पार्क के पास 8 अगस्त को 5 माह की बच्ची का अपहरण हो गया था. मिली जानकारी के अनुसार, 8 अगस्त की रात को दामोदर पार्क के पास रहने वाली महिला गुलशाह अपने बच्ची के साथ सो रही थी. तभी रात के अंधेरे में बाइक सवार अपहरणकर्ता बच्ची को उठा ले गए.
आरोपियों के गैंग में एक पुरुष व दो महिलाएं शामिल हैं. पीड़िता ने बच्ची के अपहरण होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने प्रदुम यादव व रीना यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया था. तहरीर के आधार पर पुलिस ने बच्ची की तलाश कर रही थी. पुलिस ने सीसीटीवी की सहायता से बाइक की पहचान की. बाइक के नंबर की डिटेल से पुलिस ने बच्ची को अपहरण करने वाले प्रदुम यादव, गीता सक्सेना व रीना यादव को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने पांच माह की बच्ची का अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि बच्ची का अपहरण उसे बेंचने के उद्देश्य से किया गया था. बच्ची को बेंचने के लिए 40 हजार रुपये की कीमत लगाई गई थी. अपहरण करने से पहले आरोपी बच्ची की मां से गुलशाह मिल चुके थे.
अपहरणकर्ताओं ने गुलशाह से बच्चा खरीदने की बात कही थी, लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया था. बाद में आरोपियों ने बच्ची को चुराने की योजना बनाई और रात के अंधेरे इसे अंजाम दिया. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, पूछताछ की जा रही है. वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- एक बार फिर दागदार हुई वर्दी, मेरठ हनीट्रैप गैंग का मददगार दारोगा सस्पेंड