बरेलीः जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में उसके तीन भतीजों को गिरफ्तार किया है, जबकि तहेरे भाई अपने अन्य साथियों के साथ फरार हैं. मामला 19 मई को जमीनी विवाद में हत्या का है. बरेली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कत्ल में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है. घटना के बाद पुलिस ने मृतक के तहेरे भाई एडवोकेट सुखदेव और उसके साथ अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
क्या थी घटना
बरेली के थाना शेरगढ़ के रहने वाले सुरेंद्र पाल का उसके तहेरे भाई एडवोकेट सुखदेव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. 19 मई की देर शाम को जब सुरेंद्र पाल गांव की दावत में खाना खाकर घर लौट रहे थे, तभी उनकी हत्या हो गई थी. आरोप है कि गांव में ही उसके तहेरे भाई सुखदेव और उसके साथियों ने कुल्हाड़ी और तलवार से हमलाकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
इसे भी पढ़ेंः कुल्हाड़ी से काट डालने की धमकी देकर दो मासूमों से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
ये बोली पुलिस
शेरगढ़ थाने के थाना इंचार्ज वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुरेंद्र की हत्या के आरोप में संजीव , मुनेंद्र और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. यह तीनों मृतक के रिश्ते के भतीजे लगते हैं. इन पर अपने चाचा सुखदेव के साथ मिलकर घटना को अंजाम को अंजाम देने का आरोप लगा है.