बरेली: क्योंलड़िया थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुई एक किसान की हत्या का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पिता और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या से संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर तीनों को जेल भेज दिया है.
पुरानी रंजिश में किसान की हुई थी हत्या
19 जून को क्योंलड़िया थाना क्षेत्र के गांव मेथी नवदिया में किसान कुंवर सेन पुत्र श्यामाचरण की गांव के ही लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते बांके से प्रहार कर हत्या कर दी थी. मृतक की पत्नी मंजू रानी ने गांव के ही भूपराम और उसके दोनों बेटों उपेंद्र सिंह और पवन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. हत्या के बाद से फरार हुए अभियुक्तों की पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में नामजद तीनों आरोपियों को 48 घंटे के भीतर एक गन्ने ने खेत से गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं.
क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने घटना का खुलासा करने वाले थानाध्यक्ष क्योंलड़िया सिपाही सुरेंद्र कुमार सिंह, रणवीर सिंह, अंकित भारती ,विवेक कुमार और छत्रपाल को घटना का अनावरण करने के लिए सराहा.