बरेलीः जनपद में दो दिन पूर्व जंगल में मिले 20 से अधिक गोवंश के अवशेष मामले में पुलिस ने शनिवार को 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 1700 रुपये की नकदी के साथ वध करने के उपकरण बरामद किए हैं. इस मामले में मौके से 7 अभियुक्त भागने में सफल रहे हैं.
बता दें कि भोजीपुरा थाना (Bhojipura Police Station) क्षेत्र के गांव सैदपुर चुन्नीलाल के जंगल में लखनऊ की सहारा कंपनी की खाली जमीन पड़ी हुई है. जहां बीते बुधवार को राष्ट्रीय योगी सेना गौरक्षा प्रकोष्ठ के सचिव हिमांशु पटेल को जंगल में 20 गोवंश के अवशेष मिले थे. इसकी सूचना पर राष्ट्रीय योगी सेना के जिलाध्यक्ष नीरज पटेल, देवेंद्र पटेल और राजेंद्र कन्नौजिया भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद हिमांशु पटेल ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी.
सूचना पर इज्जतनगर और भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई. भोजीपुरा पुलिस ने योगी सेना गोरक्षा प्रकोष्ठक की तहरीर पर अज्ञात गोकशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना पर अजीम कुरैशी, शकील, छोटे, फुर्सत अली, राजू कुरैशी, शाद्दीक, हकीम अली और पप्पू को गिरफ्तार कर लिया. इन गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक थैले में पांच छुरे, दो चापड़ व एक लकड़ी का गुटका व एक पल्ली प्लास्टिक व पांच मोमबत्ती बरामद की है. वही पुलिस को देख अभियुक्त गिरीश, गैना, वसीम, मुंतसिर, छोटे, कलिया और रसीद भागने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें- शामली में पुलिस व गो तस्करों के बीच चलीं गोलियां, हथियारों समेत छह गिरफ्तार
भोजीपुरा इंस्पेक्टर (Bhojipura Inspector) अश्वनी कुमार ने बताया कि अभी आठ अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं. पकडे गए सभी अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है. हमारी टीम लगातार इस प्रकरण में कार्य कर रही है. जल्द ही फरार अपरधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. आठ अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम और इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार की उच्चाधिकारियों ने जमकर प्रशंसा की है.
यह भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में मंदिर के पुजारी की मौत, हाईवे किनारे मिला शव