बरेली: जिले के कोविड-19 अस्पताल से फरार कोरोना संक्रमित बंदी को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने फरार बंदी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस बंदी को पकड़ने के लिए लगातर दबिश दे रही थी.
चोरी के आरोप में पकड़ा गया था अशोक
बहेड़ी के नगला गांव निवासी अशोक उर्फ बिल्लू को इज्जतनगर पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ा था. जेल भेजने से पहले बिल्लू का कोरोना टेस्ट कराया गया तो वह संक्रमित निकला. इस पर पुलिस ने उसे 300 बेड कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया था. शातिर अस्पताल से भाग न जाए, इस लिए उसके हाथ में हथकड़ी लगाकर उसे पेड़ से बांध दिया गया था. उसकी सुरक्षा में दो सिपाही भी लगाए गए थे. इसके बाद भी शातिर अशोक रविवार की सुबह हथकड़ी की रस्सी काटकर टॉयलेट के पास लगे पाइप के सहारे चढ़कर भाग निकला. एसएसपी ने बंदी की सुरक्षा में लगाए गए इज्जतनगर थाने के सिपाही विक्रांत और रोहित को निलंबित कर दिया था.
सेंट्रल जेल से भी भाग चुका है एक कैदी
पिछले दिनों सेंट्रल जेल से एक कैदी जेल की ऊंची दीवारों से कूद कर फरार हो गया था. बाद में अभियुक्त को बिजनौर से पकड़ लिया गया था. हालांकि, उसने अस्थाई जेल में आत्महत्या कर ली थी. इसलिए पुलिस कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए कैदी की खोजबीन में दिन-रात एक किए हुए थी.