ETV Bharat / state

मोहर्रम पर हुए बवाल का एक और आरोपी गिरफ्तार - ग्राम मझौआ गंगापुर थाना भोजीपुरा

बरेली में मोहर्रम बवाल के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अब तक 14 आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले चुकी हैं.

etv bharat
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 7:53 PM IST

बरेली: जनपद की भोजीपुरा पुलिस ने मझौआ गंगापुर (Majhoua Gangapur) में हुए मोहर्रम बवाल में धरपकड़ शुरु कर दी है. इसी कड़ी में रविवार को टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बता दें कि भोजीपुरा पुलिस अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

जानकारी के मुताबिक नौ अगस्त को मझौआ गंगापुर में मोहर्रम जुलूस (Muharram procession in Majhoua Gangapur) निकालने पर डीजे के विरोध को लेकर दो समुदायों के बीच बवाल हो गया था, जिसमें पथराव के दौरान नौं लोग मामूली रुप से घायल हो गए थे. पुलिस वीडियो के आधार पर चिह्नितों की धरपकड़ में जुट गई है. अब तक भोजीपुरा पुलिस 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

यह भी पढ़ें- अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को लेखपाल ने पहचानने से किया इनकार, सीडीओ ने बुलाया दफ्तर

वहीं, प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा अश्ननी कुमार (Incharge Inspector Bhojipura Ashni Kumar) ने बताया कि आज सूचना के आधार पर दबिश देकर नामित आरोपी आबिद पुत्र नन्हे शाह निवासी ग्राम मझौआ गंगापुर थाना भोजीपुरा (Village Majhoua Gangapur Police Station Bhojipura) को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बरेली: जनपद की भोजीपुरा पुलिस ने मझौआ गंगापुर (Majhoua Gangapur) में हुए मोहर्रम बवाल में धरपकड़ शुरु कर दी है. इसी कड़ी में रविवार को टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बता दें कि भोजीपुरा पुलिस अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

जानकारी के मुताबिक नौ अगस्त को मझौआ गंगापुर में मोहर्रम जुलूस (Muharram procession in Majhoua Gangapur) निकालने पर डीजे के विरोध को लेकर दो समुदायों के बीच बवाल हो गया था, जिसमें पथराव के दौरान नौं लोग मामूली रुप से घायल हो गए थे. पुलिस वीडियो के आधार पर चिह्नितों की धरपकड़ में जुट गई है. अब तक भोजीपुरा पुलिस 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

यह भी पढ़ें- अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को लेखपाल ने पहचानने से किया इनकार, सीडीओ ने बुलाया दफ्तर

वहीं, प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा अश्ननी कुमार (Incharge Inspector Bhojipura Ashni Kumar) ने बताया कि आज सूचना के आधार पर दबिश देकर नामित आरोपी आबिद पुत्र नन्हे शाह निवासी ग्राम मझौआ गंगापुर थाना भोजीपुरा (Village Majhoua Gangapur Police Station Bhojipura) को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.