बरेली: जिले में हजियापुर में सट्टे का गोरखधंधा करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला नामी सट्टेबाज राबिया की ब्रांच चलाती थी. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसके अड्डे से लाखों रुपये समेत एक तमंचा बरामद किया है. साथ में काम करने वाली उसकी देवरानी समेत तीन लोग फरार हो गए. महिला व्हाट्सएप से सट्टा चलाती थी. बारादरी थाने में महिला सट्टेबाज और साथियों के खिलाफ रिपोर्ट की गई थी.
बारादरी पुलिस के मुताबिक गुरुवार को मॉडल टाउन चौकी पर तैनात महिला एसआई अनुराधा वर्मा ने महिला सट्टेबाज के अड्डे पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम यशोदा बताया है. पुलिस के मुताबिक, महिला के पास से 12 बोर का एक तमंचा भी बरामद हुआ, जिसे वह इलाके में दबंगई दिखाने के लिए अपने साथ रखती थी.
इसके अलावा सट्टेबाजी में साथ देने वाली देवरानी रचना, पर्ची लाने वाला मुश्ताक और असलम सूचना पाकर फरार हो गए. छानबीन के दौरान जानकारी पर पुलिस ने आरोपियों के अड्डे से 5,32,305 रुपये बरामद किए हैं.
महिला एसआई ने अकेले ही सट्टेबाज के अड्डे पर दबिश दी थी. पुलिस को देख सट्टेबाज ने तमंचा निकाल लिया, लेकिन मौके पर पहुंची टीम ने उस पर काबू किया गया. सूत्रों के मुताबिक करीब छह साल पहले पति की मौत के बाद यशोदा ने उसका सट्टे का काम संभालना शुरू कर दिया था. वह हजियापुर में कुख्यात सट्टेबाज राबिया की ब्रांच चलाती है.
पुलिस के मुताबिक छानबीन के दौरान सामने आया कि महिला ने मोबाइल में व्हाट्सएप पर व्हाट्सएप वेब बिजनेस नाम से एक ग्रुप बना रखा है. इसमें काफी लोग जुड़े थे. लोग व्हाट्सएप ग्रुप में ही नंबर लिखकर डालते थे. पुलिस अब मोबाइल से अन्य साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है.