ETV Bharat / state

बरेली: मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने कसी कमर, सुरक्षा व्यवस्था के किए कड़े इंतजाम - कल जगह-जगह निकलेगा मोहर्रम का जुलूस

उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को जगह-जगह पर मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा. जिसे लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं.

मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम.
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 4:54 PM IST

बरेली: जिले में मंगलवार को जगह-जगह पर मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा. अलग-अलग कर्बला में ताजियों को दफन किया जाएगा. इस दौरान कहीं कोई विवाद न हो जाये, इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं.

मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

प्रशासन ने हर जूलूस के साथ एक फोर्स की तैनाती की है, जो जुलूस के शुरू होने से लेकर अंत तक उनके साथ रहेगी. पूरा जुलूस पुलिस प्रभारी के नियंत्रण में रहेगा.

यह भी पढ़ें: रामपुर में धारा 144 लागू, अखिलेश यादव का दौरा रद्द

संदिग्धों पर रहेगी खास नजर
जुलूस के दौरान पुलिस टीम की संदिग्धों पर खास नजर रहेगी. थाना स्तर और लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है. कुछ भी गड़बड़ी होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सूत्रों से जानकारियां जुटाई जा रही हैं.
जुलूस की मॉनिटरिंग की जाएगी
हर बार की तरह इस बार भी पूरे जुलूस की मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके लिए ड्रोन और कैमरे की मदद ली जाएगी. जहां मिली-जुली आबादी है, वहां खासतौर पर अभियान चलाया जाएगा. इससे पता चलेगा कि किसी ने अपनी छतों पर पत्थर तो जमा नहीं किए हैं.

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विक्रम नाथ गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

मंगलवार को शहर में मोहर्रम के जुलूस निकाले जाएंगे. जिसे लेकर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम कर लिए गए हैं.
अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी

बरेली: जिले में मंगलवार को जगह-जगह पर मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा. अलग-अलग कर्बला में ताजियों को दफन किया जाएगा. इस दौरान कहीं कोई विवाद न हो जाये, इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं.

मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

प्रशासन ने हर जूलूस के साथ एक फोर्स की तैनाती की है, जो जुलूस के शुरू होने से लेकर अंत तक उनके साथ रहेगी. पूरा जुलूस पुलिस प्रभारी के नियंत्रण में रहेगा.

यह भी पढ़ें: रामपुर में धारा 144 लागू, अखिलेश यादव का दौरा रद्द

संदिग्धों पर रहेगी खास नजर
जुलूस के दौरान पुलिस टीम की संदिग्धों पर खास नजर रहेगी. थाना स्तर और लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है. कुछ भी गड़बड़ी होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सूत्रों से जानकारियां जुटाई जा रही हैं.
जुलूस की मॉनिटरिंग की जाएगी
हर बार की तरह इस बार भी पूरे जुलूस की मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके लिए ड्रोन और कैमरे की मदद ली जाएगी. जहां मिली-जुली आबादी है, वहां खासतौर पर अभियान चलाया जाएगा. इससे पता चलेगा कि किसी ने अपनी छतों पर पत्थर तो जमा नहीं किए हैं.

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विक्रम नाथ गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

मंगलवार को शहर में मोहर्रम के जुलूस निकाले जाएंगे. जिसे लेकर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम कर लिए गए हैं.
अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी

Intro:बरेली। बरेली जिले में मंगलवार 10 सितंबर को जगह-जगह पर मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। इस दौरान कहीं कोई विवाद न हो जाये इसलिए जिले की पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं।

ईटीवी भारत से खास बातचीत में एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि इसके लिए पुलिस टीम ने सभी व्यापक प्रबंध कर लिए हैं।


Body:हर जुलूस के साथ होगी फ़ोर्स

एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि 10 तारीख को पूरे शहर में ताजियों के जुलूस निकाले जाएंगे। यह जुलूस अलग-अलग कर्बला में ताजियों को दफन करेंगे। इसके लिए पुलिस फ़ोर्स का इंतज़ाम किया गया है। हर जूलूस के साथ एक फ़ोर्स तैनात की गई है। जो शुरू से लेकर अंत तक उनके साथ रहेगी। पूरा जुलूस एक प्रभारी के नियंत्रण में रहेगा।

संदिग्धों पर रहेगी खास नज़र

उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान पुलिस टीम की संदिग्धों पर खास नज़र रहेगी। थाना स्तर और लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। कुछ भी गड़बड़ी होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सूत्रों से जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

तीसरी आंख भी रहेगी नज़र

एसपी सिटी ने ईटीवी भारत को बताया कि हर बार की तरह इस बार भी पूरे जुलूस की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए ड्रोन और कैमरे की मदद ली जाएगी। वहीं उन्होने यह भी बताया कि जहां मिली जुली आबादी है वहां खासतौर पर अभियान चलाया जाएगा। इससे पता चलेगा कि किसी ने अपनी छतों पर पत्थर तो नहीं जमा कर रखे हैं।


Conclusion:मोहर्रम के जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से निपटने के लिए बरेली की पुलिस ने टेक्नोलॉजी और ह्यूमन तरीके को अपनाया है। पिछली बार की तरह कोई बवाल न हो इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है।

अनुराग मिश्र

8318122246
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.