बरेलीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कई सालों से परीक्षा से पहले विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा (pariksha par charcha) करते हैं. इस बार भी पीएम मोदी (PM MODI) विद्यार्थियों और अध्यापकों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे. इस परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा में बरेली मंडल के चारों जिलों में से 18 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है. बरेली मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि पोर्टल पर रचनात्मक लेखन के आधार पर छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है. पूरे उत्तर प्रदेश में 270 विद्यार्थियों का चयन हुआ है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में अपराध पर क्या योगी लगा पाए अंकुश, देखें खास रिपोर्ट
चयनित छात्र-छात्राओं के नाम
बरेली जिले के छात्र-छात्रा सिमरन, योगेश, दिनेश कुमार, अंशु, राजेश्वरी, मुस्कान राजपूत, आदित्य शर्मा, रुचि पटेल, श्रेष्ठा गंगवार, महविश, यश जायसवाल कार्यक्रम में हिस्सा लेगें. बदायूं जिले की ज्योति सिंह, पीलीभीत जिले से एशानी पटेल, शाहजहांपुर जिले से रवि, नंदिनी सिंह, अनुष्का सिंह चौहान, एनुल खुदा अंसारी, क्षितिज अंश वर्मा, ये 18 छात्र-छात्राएं कार्यक्रम के लिए चयन किया हुआ हैं.
खुशी की लहर
बरेली मंडल के जिन 18 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है. उन छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है. वह उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा करके परीक्षा के टिप्स जानेंगे. साथ ही अपने सवालों के जवाब प्रधानमंत्री से सीधे जान सकेंगे.