बरेली: जुमे की नमाज के बाद NRC और CAA के विरोध में जिले में शुक्रवार को जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला, लेकिन जिला प्रशासन की सतर्कता से जिले में हजारों की भीड़ सकुशल घर लौट गई.
CAA के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन
एक तरफ प्रदेश के अधिकांश जनपद आगजनी और पथराव झेल रहे हैं, वहीं बरेली के मुस्लिम समुदाय लोगों ने इंसानियत के साथ-साथ अमन-चैन का पैगाम दिया है. यहां पर हजारों लोग विरोध प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा जरूर हुए थे, लेकिन सभी ने जुमे की नमाज के बाद जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा और शांतिपूर्ण तरीके से वापस घर लौट गए.
बवाल न करने की अपील
डीएम नीतीश कुमार और एसएसपी शैलेष पांडेय ने सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं से संपर्क बनाए रखा. जिस कारण सभी प्रदर्शनकारियों ने आम जनता से बवाल न करने की अपील की. शुक्रवार को मौलाना तौकीर रजा ने भी अपनी गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वह बवाल भी सुकून से निपट गया.
इसे भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सीएए के विरोध में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी, इंटरनेट बंद