बरेली: जिले के दोहना टोल प्लाजा के पास बने रिलायंस पेट्रोल पंप पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई. यहां ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी. भोजीपुरा थाना प्रभारी मनोज त्यागी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराया.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां
कई समाचार चैनलों पर भ्रामक खबरें चलाई जा रही थी कि बरेली सहित कई जिलों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इस खबर के बाद कई जगह अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. कई लोग सामान को खरीदने के लिए दुकानों पर भीड़ लगाने लगे थे, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़नें लगी थी. कुछ दुकानदार समान का रेट दोगुना करके बेचने लगे थे.
बरेली से भोजीपुरा की तरफ जाने वाले लोग भी अपने-अपने घरों को वापस होने लगे थे. रिलायंस पेट्रोल पंप पर बरेली से वापस लौटकर आ रहे लोगों का तांता लग गया. काफी देर तक मामला ऐसा ही चलता रहा. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया.