ETV Bharat / state

बरेली: पीने को नहीं मिल रहा पानी, नगर निगम नहीं कर रहा कार्रवाई - बरेली नगर निगम

यूपी के बरेली में लोग पानी की समस्या से परेशान हैं. यहां के चौपला मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत कई बार नगर निगम और अधिकारियों से भी की, लेकिन इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. पानी की समस्या को लेकर लोगों ने आज नगर निगम विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की.

पीने को नहीं मिल रहा पानी
पीने को नहीं मिल रहा पानी
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 8:04 PM IST

बरेली: जिले के मोहल्ला चौपला क्षेत्र के निवासियों को काफी दिनों से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि यहां के लोगों को पीने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है. भीषण गर्मी में पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों का गुस्सा अब फूटने लगा है. मंगलवार को गुस्साए लोगों ने नगर निगम विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की.

पीने को नहीं मिल रहा पानी.
मोहल्ला चौपला में करीब 1200 से ज्यादा परिवार रहते हैं. ये परिवार पिछले कई महीनों से पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. पीड़ितों से मिली जानकारी के मुताबिक इन लोगों ने पानी की समस्या के संदर्भ में कई बार नगर निगम और अधिकारियों से शिकायत की. इसके बावजूद नगर निगम तो क्या डीएम कार्यालय में भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इससे परेशान लोगों ने मंगलवार को नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. स्थानीयों ने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या पिछले काफी समय से बनी हुई है. नगर निगम ने यहां पर सड़कों को जगह-जगह खोद डाला है. इसके कारण पानी की पाइपलाइन भी फट गई है. नगर निगम न तो इस पाइपलाइन को सही करा रहा है, न ही पानी का टैंकर उपलब्ध कराता है. इसके कारण पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है. लोगों ने बताया कि वह काफी दूर जाकर पीने का पानी भरते हैं. इस कारण पानी भरने के स्थान पर भी लोगों की भीड़ एकत्रित हो जाती है और कोरोना महामारी का भी डर लगातार बना रहता है.

उन्होंने बताया कि उन लोगों ने नगर निगम में इसकी शिकायत की, लेकिन हर बार अधिकारियों ने शीघ्र समाधान के आश्वासन की घुट्टी पिला दी. क्षेत्र की समस्या जस की तस है. निगम के अधिकारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

जल निगम की हरकतों के विषय में जानकारी मिल चुकी है. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जा चुकी है. जल्द इस पर कार्रवाई भी की जाएगी. अब किसी भी प्रकार से जल निगम की मनमानी नहीं चलेगी.
-उमेश गौतम, महापौर, बरेली

बरेली: जिले के मोहल्ला चौपला क्षेत्र के निवासियों को काफी दिनों से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि यहां के लोगों को पीने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है. भीषण गर्मी में पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों का गुस्सा अब फूटने लगा है. मंगलवार को गुस्साए लोगों ने नगर निगम विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की.

पीने को नहीं मिल रहा पानी.
मोहल्ला चौपला में करीब 1200 से ज्यादा परिवार रहते हैं. ये परिवार पिछले कई महीनों से पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. पीड़ितों से मिली जानकारी के मुताबिक इन लोगों ने पानी की समस्या के संदर्भ में कई बार नगर निगम और अधिकारियों से शिकायत की. इसके बावजूद नगर निगम तो क्या डीएम कार्यालय में भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इससे परेशान लोगों ने मंगलवार को नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. स्थानीयों ने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या पिछले काफी समय से बनी हुई है. नगर निगम ने यहां पर सड़कों को जगह-जगह खोद डाला है. इसके कारण पानी की पाइपलाइन भी फट गई है. नगर निगम न तो इस पाइपलाइन को सही करा रहा है, न ही पानी का टैंकर उपलब्ध कराता है. इसके कारण पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है. लोगों ने बताया कि वह काफी दूर जाकर पीने का पानी भरते हैं. इस कारण पानी भरने के स्थान पर भी लोगों की भीड़ एकत्रित हो जाती है और कोरोना महामारी का भी डर लगातार बना रहता है.

उन्होंने बताया कि उन लोगों ने नगर निगम में इसकी शिकायत की, लेकिन हर बार अधिकारियों ने शीघ्र समाधान के आश्वासन की घुट्टी पिला दी. क्षेत्र की समस्या जस की तस है. निगम के अधिकारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

जल निगम की हरकतों के विषय में जानकारी मिल चुकी है. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जा चुकी है. जल्द इस पर कार्रवाई भी की जाएगी. अब किसी भी प्रकार से जल निगम की मनमानी नहीं चलेगी.
-उमेश गौतम, महापौर, बरेली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.