बरेली: कुछ करने की तमन्ना हो तो उम्र मायने नहीं रखती. शहर के अलमा मातेर के स्टूडेंट पर्व कपूर ने ऐसी डिवाइस बनाई है. जो किसी को भी मुसीबत से बचा सकती है. यह गैजेट खासकर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कारगर साबित होगा, जो अपने घर में अकेले रहते हैं.
इसे भी पढ़ें- 11 साल के भव्य ने इण्डो-नेपाल चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण
अपने दादा को देखकर आया विचार
11वीं कक्षा के छात्र पर्व कपूर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें ये गैजेट बनाने का विचार अपने दादा को देखकर आया. पर्व ने बताया कि उसके दादा बहुत बुजुर्ग हैं और घर में अकेले रहते हैं. कैंसर से पीड़ित अपने दादा को सुरक्षित करने के लिए उसने यह गैजेट बनाया है.
इसे भी पढ़ें- वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स : आंध्र के कृष्णा ने चीन में जीता गोल्ड मेडल
सिक्योरिटी अलार्म वाच का दिया नाम
पर्व ने बताया कि उसका यह गैजेट बिल्कुल घड़ी की तरह दिखता है. इसमें एक पैनिक बटन बनाया गया है. जिसको दबाते ही सम्बंधित व्यक्ति मैसेज पहुंच जाएगा. पर्व ने इस गैजेट को सिक्योरिटी अलार्म वाच नाम दिया है.
इसे भी पढ़ें- बाह की सुप्रिया जाटव ने लास वेगास में जीता स्वर्ण पदक, खुशी से रो पड़े ताऊ
मुसीबत में आएगा काम
पर्व ने बताया कि मुसीबत के समय सिक्योरिटी अलार्म वाच का बटन प्रेस करते ही मोबाइल पर नीड हेल्प का मैसेज आ जाएगा. इससे सबको हेल्प मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर के लाल ने वॉलीबॉल मिनी चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड
मोबाइल से कनेक्ट है गैजेट
पर्व ने बताया कि यह घड़ी एक एप्प के जरिए मोबाइल से कनेक्ट होती है. घड़ी पहनने वाला व्यक्ति इस घड़ी के बटन को दबाता है तो इंटरनेट के माध्यम से ऑटोमेटिक संदेश जनरेट होता है. यह संदेश उस मोबाइल पर पहुंचता है जिससे यह कनेक्ट है. इस घड़ी की विशेषता यह है कि यह पूरी दुनिया में काम करेगी.
इसे भी पढ़ें- अनस ने नैशनल रिकॉर्ड बना जीता गोल्ड
पहले भी कर चुका है कई आविष्कार
पर्व ने बताया कि वह पहले भी कई गैजेट जैसे ड्रोन, अलार्म वाच और दिव्यांगों के लिए एक मशीन बना चुका है. उसने बताया कि इस अलार्म वाच को इंस्पायर वर्ल्ड मानक में 2 लाख में से चुने गए 60 वें गैजेट में स्थान मिला है.
अभिभावकों ने जताई खुशी
पर्व के माता-पिता दोनों वर्किंग हैं, उनको जब इस बात का पता चला कि उनके बेटे ने यह गैजेट बनाया है और उसे सम्मान मिला है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पर्व कपूर ने बताया कि यह उसके लिए किसी सपने से कम नहीं है. उसने कहा कि इस गैजेट से हम घर के अंदर और बाहर भी सुरक्षित रह सकते हैं.