बरेली: प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोनभद्र के बाद अब बरेली जिले में जमीन विवाद को लेकर वारदात सामने आई है. यहां जमीन विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों ने हाथापाई भी की. इतना ही नहीं पुलिस की मौजूदगी में ही एक युवक को गोली भी मार दी गई. वहीं घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस के साथ हाथापाई का वीडियो वायरल
- पूरा मामला बरेली जिले के दातागंज थाना क्षेत्र के शेरा गांव का है, जहां जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.
- इस विवाद में दोनों पक्षों के बीच फायरिंग भी हुई, जिसमें एक युवक को गोली लग गई.
- वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी हाथापाई की गई.
- किसी तरह पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.
- इस घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गांव में फोर्स तैनात कर दिया है.
दातागंज क्षेत्र का मामला है, जहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में फायरिंग भी हुई, जिसमें एक युवक को गोली लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. अभी इस संबंध में किसी तरह की एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, न ही किसी ने तहरीर दी है.
-रमेश कुमार भारतीय, एसपी क्राइम, बरेली